Dog Dance Video: दो पैरो पर खड़े हो कुत्ते ने लगाई धांसू दौड़, अभी तक 17 मिलियन लोगो ने देखा ये वायरल वीडियो
मनोरंजन :- वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के काफी सारे Dog Dance Video Viral होते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा फनी वीडियो कुत्ते और बंदर के होते हैं. गली में कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. बंदरों की मस्ती भी लोगों को खूब अच्छी लगती है. बहुत से लोग हैं जो अपने घर पर जानवरों को पलते हैं और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर Upload करते हैं और कई बार गली में फिर रहे जानवरों का वीडियो भी Social Media पर अपलोड हो जाता है.
सोशल मीडिया पर कुत्ते का एक फनी वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना फनी है कि अभी तक इस वीडियो को 17 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक काले रंग का कुत्ता चार पैर पर नहीं बल्कि दो पैरों पर खड़ा होकर कूद रहा है. कुत्ते की यह हरकत लोगों को हंसने पर मजबूर कर रही है. इस वीडियो को हजार से भी ज्यादा Comments मिल चुके हैं. यह वीडियो इतना फनी है कि एक बार देखने के बाद बार-बार देखने का मन कर रहा है. खासकर बच्चों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को हजारों Likes भी मिले हैं.
17 मिलियन से भी ज्यादा मिले हैं व्यूज
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर के काफी सारे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें कुत्ते और बंदर की दोस्ती और लड़ाई देखने लायक थी. एक वीडियो में तो बंदर कुत्ते को डंडे से इतना जोर से मारता है कि कुत्ता दुम दबाकर वहां से भाग जाता है. वही एक वीडियो में कुत्ता और बंदर आपस में खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.