Pashudhan Credit Card: अब पशुओ पर ले सकते है तीन लाख रुपये तक का लोन, यहाँ से देखे पूरी जानकारी
नई दिल्ली :- सरकार द्वारा पशुधन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashudhan Credit Card Scheme) चलाई गई है. इस योजना का लाभ उठाकर आजीविका के साधन विकसित किए जा सकते हैं. कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठाकर गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए ₹300000 तक का Loan ले सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य छोटे किसानों की पशुपालन व अन्य संबंध क्षेत्रों से होने वाली आय को बढ़ाना है.
Pashudhan Credit Card Yojana के तहत ले सकते हैं तीन लाख का Loan
सरकार ने छोटे किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई है, जिसके तहत किसान पशुपालन के लिए ₹300000 तक का ऋण ले सकते हैं. डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि योजना के तहत कोई भी किसान पशुओं का रखरखाव करने के लिए और पशु को खरीदने के लिए जो भी खर्च होता है उसके लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी किसान या पशुपालक बिना किसी जमीन या गारंटी के इस योजना के तहत ₹160000 तक की राशि को ऋण के तौर पर ले सकते हैं. यदि कोई भी पशुपालक 160000 से ज्यादा की राशि लेना चाहता है तो उसके लिए पशुधन किसान क्रेडिट Card बनवाना पड़ेगा. उसके लिए पशुपालक को जमीन या कोई भी चीज गिरवी रखनी होगी.
कैसे करवाना होगा आवेदन
इच्छुक पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय (Government Veterinary Hospital) या Bank में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कर्ता को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशुओं का बीमा, पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट आदि आवेदन पत्र सहित बैंक में जमा करवाने होंगे. सभी आवेदन पत्र जमा होने के बाद ही पशुपालक को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा दिया जाएगा.