KYC Update: RBI के इस ऐलान के बाद अभी बैंक जाकर कराएं ये जरुरी काम, नहीं तो नहीं कर सकेंगे ट्राजैक्शन
नई दिल्ली :- भारतीय रिजर्व Bank (RBI), देश का सबसे बड़ा बैंक, सभी बैंक ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे अपने बैंक खाते को धोखाधड़ी से बचाने के लिए सभी दस्तावेजों को समयसीमा के भीतर जमा कर दें. साथ ही, PNB ने अपने ग्राहकों से कहा कि वे नेट बैंकिंग और मोबाइल से घर बैठे केवाईसी कर सकते हैं. वहीं, सही समय में KYCअपडेट नहीं हुई तो बैंक खाते से पैसे नहीं मिल सकते.
KYC अपडेट करना अनिवार्य
साथ ही, PNB ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी कि वे अपनी केवाईसी जानकारी तुरंत पूरी करें. ऐसा नहीं करने पर बहुत से ग्राहकों को नोटिस भी भेजा गया है. इस महीने की शुरुआत में Bank ने ग्राहकों से कहा था कि वे अपने केवाईसी को अपडेट करें. SMS के माध्यम से बैंक ने लोगों को जानकारी दी है. 31 अगस्त से पहले आरबीआई से केवाईसी अपडेट की मांग की गई है.RBI के नियमों के अनुसार, सभी ग्राहकों को अपने बैंक खाते की केवाईसी को अपडेट करना अनिवार्य है. इसलिए 31 जुलाई 2023 तक आपका खाता चलेगा. यदि आप ऐसा नहीं करते, तो आपके सारे व्यापार रोके जा सकते हैं.
PNB ग्राहक अभी करें ये काम
PNB ग्राहकों को PNB वन के माध्यम से KYC अपडेट के माध्यम से पहचान प्रमाण, पता, पैन कार्ड, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होती है. इसके अलावा, ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि वे बैंक में जाकर खुद को डिक्लेरेशन दे सकते हैं. बैंक ने बताया कि जो भी ग्राहक ईकेवाईसी करते हैं, वे खुद अपडेट कर सकते हैं या पते में किसी भी बदलाव से शाखा में अपडेट कर सकते हैं.
PNB ग्राहक ऐसे करें KYC
इसके लिए पहले PNB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. अब KYC सेटिंग पर क्लिक करें. स्क्रीन पर दिखेगा अगर आपको केवाईसी अपडेट करने की जरूरत है. PNB वन मॉड्यूल से जो भी ग्राहक ईकेवाईसी करना चाहते हैं, वह ऐसा कर सकते हैं. ग्राहकों को OTP पर आधारित आधार सर्टिफिकेश के रूप में अपने पते, आय और स्वचालित आय के बारे में जानकारी देने के लिए एक सेल्फ डेक्लरेशन लेटर भी देना होगा.