Land Buy On Moon: चांद पर 3 हजार रूपए गज में बिक रही है जमीन, आप भी इस प्रकार करे खरीद
नई दिल्ली :- अगर आपका भी सपना है कि आप चांद पर जमीन खरीदे तो जल्द ही आपका यह Dream पूरा हो सकता है. जी हां, भारत ने जब से Moon पर चंद्रयान 3 को लैंड किया है उसके बाद भारतीय लोगों के बीच चांद को लेकर क्रेज बढ़ गया है. चांद पर नई-नई खोज की जा रही है. इससे संभावना बढ़ रही है कि भविष्य में अगर सब कुछ ठीक रहा तो चांद पर जीवन की खोज हो सकती है. वैसे तो चांद पर जमीन खरीदने का सिलसिला काफी पुराना है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चांद पर जमीन खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको कितनी Cost देनी होगी.
कौन बेच रहा है चांद पर जमीन
पूरी दुनिया में दो ऐसी कंपनियां है जो चांद पर जमीन को बेचती हैं. इन Company का नाम Luna Society International और International Lunar Lands Registry है. सबसे बड़ी बात है कि भारतीय लोग भी चांद पर जमीन खरीद रहे हैं. सबसे पहले व्यक्ति जिसने चांद पर जमीन खरीदी थी उसका नाम राजीव बागड़ी है. राजीव ने 2002 में चांद पर जमीन खरीदी थी. राजीव हैदराबाद का रहने वाला है. उसके बाद साल 2006 में बेंगलुरु की ललिता ने भी चांद पर प्लॉट खरीदा था. अगर हम Bollywood के एक्ट्रेस की बात करें तो बॉलीवुड के किंग खान के पास भी चांद पर जमीन है. बॉलीवुड के किंग खान ने चांद पर जमीन खरीदी नहीं है बल्कि उनके एक फैन ने उनको Gift की है. वही सुशांत सिंह राजपूत ने भी कुछ साल पहले चांद पर जमीन खरीदी थी.
ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं चांद पर जमीन
अगर हम चांद की जमीन की कीमत की बात करें तो चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत 37.50 अमेरिकी डॉलर है. यानी ₹3075 में आपको चांद पर 1 एकड़ जमीन मिल जाएगी. सोचिए चांद पर जमीन लेना कितना सस्ता है. अगर आप भी चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो आप इन कंपनियों से Online जमीन खरीद सकते हैं. आपको इसके लिए उनकी वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर खुद को रजिस्टर करना होगा और एक तय Amount देकर आपको चांद पर जमीन खरीदनी होगी.