Jio Recharge: 2024 से पहले महंगे हो जाएंगे Jio, Airtel और VI के रिचार्ज प्लान? यहाँ से चेक करे नए रेट
टेक डेस्क :- देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, Jio, वोडाफोन आइडिया आए दिन अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया लेकर आती है. परंतु इस बार टेलीकॉम कंपनियों के Users को बड़ा झटका लगने वाला है. खबर आई है कि इस साल के अंत में सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने Recharge Plan की दरों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. पिछले साल भी कंपनियों ने रिचार्ज Plan की कीमत में बढ़ोतरी की थी. देखना यह है कि इस बार यह कंपनियां रिचार्ज प्लान में कितनी बढ़ोतरी करती हैं.
साल के अंत में महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान
रिलायंस, Jio और एयरटेल ने देश के बड़े-बड़े क्षेत्र में कुछ समय पहले 5G को Launch किया था. लेकिन उसके बाद भी इन कंपनियों ने Mobile Or Plan की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की थी. एक Report के मुताबिक दूरसंचार कंपनियां अपने बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर 5G स्पेक्ट्रम तक की लागत वसूलने के लिए ARPU बढ़ा सकती है. ऐसा करने से कंपनी के मोबाइल टैरिफ प्रभावित होंगे. लेकिन सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि इस साल के अंत में प्लान में कितनी महंगाई आएगी.
टैरिफ प्लान में होगी बढ़ोतरी
सीआईआरएसआईएल Rating की तरफ से की गई स्टडी से पता लगा है कि भारतीय टेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत तक एआरपीयू में 8 से लेकर 10 परसेंट तक बढ़ोतरी कर सकती है. मतलब इस साल के अंत तक एआरपीयू 190 रुपए तक हो सकता है. कंपनियों के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी होने से Company को 15 से 17% तक ज्यादा मुनाफा होगा. पिछले दिनों भी एयरटेल और Vi कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपने एआरपीयू को बढ़ाकर ₹200 कर सकते हैं.