Indian Railway: भारतीय रेलवे ने बदला लोअर बर्थ का नियम, अब सिर्फ इन यात्रियों को मिलेगी निचली सीट
भारतीय रेलवे :- Railway ने हाल ही में बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब से ट्रेन के निचले वाले बर्थ को दिव्यांगों के लिए आरक्षित किया जाएगा. इसके जरिए उनकी यात्रा और भी ज्यादा Convenient बनाने की कोशिश की जाएगी. ट्रेन के माध्यम से हर दिन लाखों की मात्रा में लोग सफर करते हैं. इस वजह से लोग एक माह पहले से ही अपनी पसंद की सीट पाने के लिए टिकट बुक करना Start कर देते हैं.
किन लोगों को मिलेगी ट्रेन की निचली सीट
अधिकतर लोगों को Lower Berth या फिर Side Lower Berth की सीट पसंद होती है. परंतु Railway के नए फैसले के बाद अब वह यह सीट बुक नहीं कर पाएंगे. रेलवे ने हाल ही में घोषणा की है कि ट्रेन के निचले बर्थ को अब से कुछ श्रेणी के लोगों के लिए आरक्षित किया जाएगा. आदेश के मुताबिक रेलवे ने विकलांग या शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए ट्रेन की निकली बर्थ को आरक्षित रखने का फैसला किया है. इसके जरिए उनकी यात्रा और भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगी.
कैसे होगा सीटों का बंटवारा
आदेश के अनुसार Railway बोर्ड ने दिव्यांगों के लिए Sleeper Class में 4 सीटें, नीचे की दो, बीच की दो सीटें, Third AC में दो सीटें, AC 3 Economy में 2 सीटें आरक्षित कर दी हैं. यह सीट दिव्यांगों के लिए और उनके साथ सफर करने वाले लोगों के लिए बुक हो जाएगी. गरीब रथ ट्रेन में भी दिव्यांगों के लिए दो निचली सीटें और दो ऊपर की सीटें आरक्षित की जाएगी. हालांकि इन सीटों को बुक करते वक्त उन्हें किराया पूरा देना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे Senior Citizens यानी वरिष्ठ नागरिकों को बिना मांगे ही Lower Berth उपलब्ध कराती है.
बुजुर्गों को मिलता है बिना मांगे यह फायदा
यदि ट्रेन में 45 साल या उससे ज्यादा उम्र का व्यक्ति और गर्भवती महिलाएं सफर कर रही हैं तो उनके लिए स्लीपर क्लास में 6 से 7 Lower Berth, हर Third AC कोच में 4 से 5 Lower Berth और हर Second AC कोच में 3 से 4 Lower Berth आरक्षित रहती हैं. इन लोगों को बिना किसी Option को चुने ही सीट उपलब्ध करा दी जाती है. यदि किसी Situation में टिकट बुकिंग में किसी बुजुर्ग, दिव्यांग या गर्भवती महिला को ऊपर की सीट मिल गई है तो ऑन बोर्ड टिकट चेकिंग के चलते टीटी उन्हें नीचे की सीट दे सकता है.