Chanakya Niti: ये है चरित्रहीन स्त्री के पहचान करने के आसान टिप्स, खुद आजमाएंगे तो होगा यकीन
नॉलेज डेस्क, Chanakya Niti :- ऐसा माना जाता है कि स्त्री को पहचानना आसान खेल नहीं है. चाणक्य नीति में भी लिखा है कि औरत को समझना आसान नहीं है. हमारे समाज में स्त्रियों को देवी के समान माना जाता है. प्रकृति द्वारा स्त्री में कोमलता, ममता और सभ्यता के गुण दिए गए हैं. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि हर स्त्री में यह गुण देखने को मिले. हमारे समाज में औरतों को परिवार की इज्जत माना जाता है और उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है कि परिवार की इज्जत पर आंच ना आए.
चरित्रहीन स्त्री से रहें दूर
आचार्य चाणक्य द्वारा उनकी पुस्तक चाणक्य नीति में चरित्रहीन महिलाओं के बारे में लिखा गया है. जो व्यक्ति उन बातों का अनुसरण कर लेते हैं उनके जीवन में कभी धोखा या दुख नहीं आता. चाणक्य का कहना है कि चरित्रहीन महिलाओं से दूर रहना चाहिए. ऐसी महिलाओं का पता उनके चेहरे, व्यवहार और आचार को देखकर चलता है. आज हम आपको इस बारे में बताएंगे कि चरित्रहीन औरत की पहचान कैसे करते हैं. इस प्रकार की औरतों को समाज में अशुभ या कुलक्षिणी नाम से भी पुकारा जाता है.
क्या है चरित्रहीन औरत की पहचान
चरित्रहीन महिलाएं सिर्फ एक आदमी से प्यार नहीं करती. इन महिलाओं के मन में कुछ और जुबान पर कुछ और होता है. वह एक से ज्यादा पुरुषों के साथ संबंध बनाती हैं. साथ ही इनको पुरुषों को अपने प्रेमजाल में फंसाना अच्छे से आता है. इस प्रकार की महिलाएं पूरा प्रयास करती हैं कि हर आदमी की नज़र उनकी तरफ हो. इसके लिए वह किसी भी हद तक गिर जाती हैं. वह अपने पुरुष मित्र बदलती रहती हैं.
ऐसे करें चरित्रहीन औरत के बारे में पता
ऐसा माना जाता है कि जिस महिला के पैर का पिछला भाग ज्यादा मोटा होता है वह अशुभ होती है. वहीं अगर किसी महिला के पैर का पिछला भाग ज्यादा पतला है तो उनको अपने जीवन में दुख देखना पड़ता है. जिन महिलाओं का माथा ज्यादा लंबा होता है वह अपने देवर के लिए अशुभ होती हैं, जिनका पेट लंबा होता है वह अपने ससुर के लिए और जिनका कमर के नीचे का हिस्सा भारी होता है वह अपने पति के लिए अशुभ मानी जाती हैं.
बालों से भी होती है चरित्रहीन औरत की पहचान
महिलाओं के होठों के ऊपर वाले भाग में ज्यादा बाल होना उनके पति के लिए अशुभ माना जाता है. वहीं जिन महिलाओं के कानों में ज्यादा मात्रा में बाल होता है, उनका आकार एक सा नहीं होता, मोटे लंबे और चौड़े दांत होते हैं, मसूड़े काले होते हैं उनके जीवन में हमेशा दुख के बादल छाए रहते हैं.