Pitru Paksha 2023: अगर आपके घर में उग जाए ये एक पौधा तो समझिए पितृ देव हो गए हैं नाराज, तुरंत करें ये छोटा सा उपाय
ज्योतिष, Pitru Paksha 2023 :- हिंदू धर्म में लोग काफी चीजों की मान्यता रखते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार परिवार के सदस्य की मृत्यु के बाद भी उनको पूजा जाता है. अगर हम उनकी पूजा नहीं करते हैं तो पितृ दोष लग सकता है. काफी बार ऐसा होता है कि हम जीवन में कुछ अच्छा करने का प्रयास करते हैं लेकिन हर बार कोई नई समस्या हमारे सामने आ जाती है और हम इस संकट को नजर अंदाज कर देते हैं. हमें छोटी-छोटी समस्या को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. शास्त्रों के मुताबिक कुछ घटनाएं ऐसे संकेत देती हैं जिससे पता चलता है कि हमारे जीवन में Pitru Paksha 2023 शुरू होने वाला है. आईए जानते हैं कैसे मिलते हैं पितृ दोष के संकेत.
क्या होते हैं पितृ दोष के संकेत
बहुत बार होता है कि घर की छत पर बिना लगाए पीपल का पौधा उग जाता है ऐसे में समझ जाना चाहिए कि पितृ देव नाराज हो गए हैं और जल्द ही पितृ दोष Start होने वाला है. हमें सबसे पहले घर में अनावश्यक रूप से लगे पीपल के पौधे को वहां से हटना चाहिए और हमें जल्द से जल्द पितृ दोष निवारण के उपाय को करना चाहिए ताकि पितृ दोष का प्रभाव हमारे परिवार और जीवन पर ना पड़े.
पितृ दोष के निवारण
पितृ दोष के निवारण के लिए हमें पितरों की Pooja करनी चाहिए. पितरों के निमित्त तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध और दान करना चाहिए. घर में कभी पीपल का पौधा नहीं रखना चाहिए. घर में अनावश्यक रूप से लगे पीपल के पौधे को हटाने से पहले हमें 45 Days तक उसमें जल अर्पित करना चाहिए. उसके बाद इस पौधे को किसी पवित्र स्थान पर लगाना चाहिए.
हमेशा पितरों का करें सम्मान
हिंदू शास्त्र के अनुसार पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए हमें अपने कुल खानदान की परंपरा को निभाए रखना है. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को बराबर मात्रा में सिक्के लेकर लगातार पांच गुरुवार को मंदिर में दान करना चाहिए. अगर हम इस उपाय को पितृपक्ष में करते हैं तो यह ज्यादा लाभकारी होता है.