BSNL-Jio के बीच रिचार्ज प्लान को लेकर लगी होड़, BSNL ने भी लांच कर दिया सबसे सस्ता प्लान
टेक डेस्क :- आजकल इंटरनेट डाटा की मांग बढ़ती जा रही है जिसके चलते टेलीकॉम कंपनियां बढ़िया से बढ़िया आकर्षक Prepaid रिचार्ज प्लान लॉन्च करती है. वैसे तो लोगों को रिलायंस जिओ के प्लान काफी पसंद आते हैं परंतु आजकल BSNL कंपनी का भी एक प्लान जिओ के प्लान को कड़ी टक्कर दे रहा है.
BSNL का प्लान दे रहा है जिओ के प्लान को कड़ी टक्कर
आज हम आपको इस पोस्ट में BSNL और जिओ यूजर्स के लिए दो सस्ते प्लान बताएंगे जिनमें आपको Unlimited Calling और High Speed Data मिलेगा. लेकिन इन दोनों की Validity में काफी फर्क है. आज हम BSNL के ₹347 और जिओ के ₹349 वाले प्लान के बीच में तुलना करेंगे. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको खुद पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन सी कंपनी का प्लान बेहतर रहेगा.
BSNL का ₹347 वाला प्लान
BSNL के इस प्लान की Validity 56 दिनों तक की है. इस प्लान में आप किसी भी नेटवर्क पर Unlimited Calling कर पाएंगे. इसके अलावा आपको हर दिन 2GB डाटा भी मिलेगा. इसके अलावा प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी. हर दिन मिलने वाले डाटा की स्पीड कम होकर 40 kbps रह जाती है. साथ ही प्लान में आपको बंडलिंग ऑफ चैलेंज एरेना मोबाइल गेमिंग सर्विस ऑन प्रोग्रेसिव वेब एपीपी की सुविधा भी मिलेगी.
जिओ का ₹349 वाला प्लान
रिलायंस जिओ के इस प्लान की वैधता 30 दिनों तक की है. इसमें आपको हर दिन के हिसाब से 2.5GB डाटा मिलेगा. इस हिसाब से आप कुल मिलाकर 75GB डाटा का फायदा उठा सकते हैं. प्रतिदिन मिलने वाले डाटा के खत्म हो जाने के बाद आपके डाटा की स्पीड कम होकर 64kbps रह जाती है. प्लान में आपको Unlimited Calling के अलावा हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी. जिओ का यह प्लान आपको जिओ एप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ मिलता है.
जिओ और BSNL में से कौन सा प्लान रहेगा आपके लिए बेहतर
यदि वैधता की बात करें तो दोनों में से BSNL का प्लान आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि BSNL का प्लान जिओ के मुकाबले सस्ता भी है. वहीं अगर डाटा की बात करें तो आपके लिए जियो का प्लान बेहतर रहेगा क्योंकि इसमें आपको 5G स्पीड डाटा मिलता है.