Airtel के इस 499 रुपये के प्लान ने उड़ाया गर्दा, मिलता है अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग
टेक डेस्क :- भारत की टेलीफोन कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आए दिन कुछ नया रिचार्ज प्लान लेकर आती है. अगर आप भी Airtel के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. अगर आप कोई Unlimited Data प्लान का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. Airtel ने₹499 में एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इसके अलावा Airtel का ₹699 और 799 वाला प्लान भी काफी फायदेमंद है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं.
Airtel ने Launch किया ₹499 का रिचार्ज प्लान
अगर हम एयरटेल के ₹499 वाले प्लान की बात करें तो एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड 5G Data दिया जाता है इस प्लान के रिचार्ज करने के बाद आपको हर रोज 100 SMS और Unlimited Voice Calling की सुविधा दी जाएगी. इस प्लान में आपको Amazon Prime का फायदा भी मिलेगा. कंपनी यूजर्स को इस प्लान के साथ हैंडसेट प्रोटेक्शन, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और Wynk म्यूजिक प्रीमियम जैसे फायदे भी देती है.
Airtel का 699 का रिचार्ज प्लान
अगर आप एयरटेल के 699 का प्लान लेते हैं तो इसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. वहीं ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल कॉल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सर्विस भी मिलती है. इस प्लान में ग्राहक को Daily 3 GB Data दिया जाता है और 100 SMS मुफ्त में मिलते हैं. इसके अलावा ग्राहक को Hello Tune, Wynk म्यूजिक, फास्ट Tag पर Cashback और अपोलो 24/7 की सर्विस भी दी जाती है. इस प्लान में ग्राहक को 4G नहीं बल्कि 5G सर्विस दी जाती है.
एयरटेल का 799 वाला प्रीपेड प्लान
अगर हम एयरटेल के 799 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है. इस प्लान में भी ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल कॉल, एसटीडी और रोमिंग काॅल की सर्विस दी जाती है. इस प्लान में ग्राहक को हर रोज 1.5 जीबी Data दिया जाता है. डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 केबीपीएस रह जाती है. ग्राहक को हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इसके अलावा हेलो ट्यून, म्यूजिक, Fast Tag पर कैशबैक और अपोलो 24/7 की सर्विस भी मिलती है. इस प्लान में ग्राहक को एक दिन के ₹8 खर्चने होते हैं. इस प्लान में भी ग्राहक को 5G नेट दिया जाता है.