SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, बैंक की इस नई सुविधा से अब लेन-देन होगा बिल्कुल आसान
फाइनेंस डेस्क :- भारतीय रिजर्व बैंक के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) पायलट प्रोजेक्ट के एक हिस्से के तौर पर काफी भारतीय बैंकों ने डिजिटल रुपया एप्लिकेशन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) इंटरऑपरेबिलिटी फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है. इसका अर्थ यह है कि डिजिटल रुपया ऐप उसेर्स किराने के सामान और दैनिक खर्चों का भुगतान करने के लिए किसी भी QR Code को स्कैन कर सकते हैं. एसबीआई ने सोमवार को बताया है कि उसके द्वारा उसके डिजिटल रुपये में यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी लागू की गई है जिसको सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) कहते हैं.
SBI के ग्राहकों को कौन सी बड़ी सुविधा मिलेगी
इस पहल के साथ, बैंक का मकसद अपने ग्राहकों को अभूतपूर्व सुविधा और पहुंच उपलब्ध करना है. कहा जाता है कि ‘eRupee by SBI’ ऐप के माध्यम से दी जाने वाली सुविधा में SBI CBDC मानक को तेज और सुरक्षित तरीके से शामिल किया गया है, जिससे कोई भी व्यापारी UPI QR कोड को आसानी से स्कैन कर सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि भारतीय बैंकों ने जो घोषणाएं की हैं उनके मुताबिक़ व्यापारियों को अपने मौजूदा क्यूआर कोड को बदलने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी जो सीबीडीसी भुगतान भी एक्सेप्ट कर लेगा.
सीबीडीसी वॉलेट में मौजूदा धनराशि से भी लेनदेन कर सकेंगे ग्राहक
वर्तमान का क्यूआर कोड इंटरऑपरेबल होगा, जिससे एक सरल क्यूआर भुगतान स्वीकृति टर्मिनल की इजाजत मिलेगी. यह कई भुगतान ऑप्शंस के जरिये स्कैन और भुगतान फैसिलिटी को समायोजित करेगा. इसके साथ साथ पात्र बैंकों के डिजिटल रुपया ग्राहक यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद अपने डिजिटल रुपया (सीबीडीसी) वॉलेट में मौजूदा धनराशि का इस्तेमाल करके ट्रांसैक्शन कर सकते हैं. दिसंबर 2022 में RBI की खुदरा डिजिटल ई-रुपी परियोजना में भाग लेने वाले पहले कुछ बैंकों में से SBI एक था.