Krishna Janmashtami 2023: इस जन्माष्टमी पर मोर पंख से करें ये छोटा सा टोटका, बारिश की तरह आएगा अंधा पैसा
नई दिल्ली :- भगवान कृष्ण को मोर पंख बहुत प्यारा लगता है. इसलिए कृष्ण भक्त अपने घरों में मोर पंख रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखने से जीवन के सभी प्रकार के दुख और परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके आलावा आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है. यदि आपकी भी आर्थिक स्थिति कमजोर है या आप कर्ज में डूबे हुए हैं तो धन पाने के लिए कृष्ण Janmashtami पर मोर पंख से ये उपाय ज़रूर करें.
आर्थिक स्तिथि कमज़ोर है तो कर लें ये उपाय
यदि आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो Janmashtami के दिन नजदीकी मंदिर में जाकर श्री कृष्ण और राधा रानी को मोर पंख चढ़ाएं. जन्माष्टमी के चालीस दिन बाद दोबारा मंदिर जाएं और मोर पंख लाकर तिजोरी में रख दें. इस उपाय को अपनाने से आर्थिक स्थिति सुधरती है. यदि कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है तो जन्माष्टमी के दिन मोर पंख खरीदकर घर लाएं. अब मोर पंख पर गंगाजल छिड़कें और इसे घर में किसी शुभ स्थान पर रख दें या फिर आप चाहें तो इसे तिजोरी में भी रख सकते हैं. इस उपाय के माध्यम से आर्थिक स्थिति भी सुधरती है.
शनि देव की कुदृष्टि से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टोटका
न्याय के देवता शनिदेव भी भगवान श्रीकृष्ण के भक्त हैं. यदि आप शनि की कुदृष्टि से परेशान हैं तो Janmashtami पर तीन मोर पंख लेकर आएं. अब मोर पंख को काले धागे में बांध लें. इसके बाद गंगाजल छिड़कें और शनि मंत्र का कम से कम 11 या 21 बार जाप करें. इस उपाय को करने से Business में मनचाही सफलता प्राप्त होती है.
यह उपाय करने से घर से होगी नेगेटिविटी दूर
घर से Negative शक्तियों को दूर करने के लिए Janmashtami पर मोर पंख घर लाएं. फिर पूजा के बाद घर के मुख्य दरवाजे पर मोर पंख लगा दें. मोर पंख लगाते वक्त “ओम द्वारपालाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा” मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से घर में Positive ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए घर की South-east दिशा में मोर का पंख लगा दें. ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो जाता है.