Aaj Sone Ke Bhav: सोना और चांदी चारो खाने हुए चित, यहाँ से चेक करे 10 ग्राम सोने की ताजा कीमत
नई दिल्ली, Aaj Sone Ke Bhav :- आए दिन सोने और चांदी के भाव को लेकर नई खबर सामने आती है. शादी ब्याह में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ जाती है. पिछले कुछ महीना में Aaj Sone Ke Bhav Pick Point पर पहुंच गई है. मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 150 रुपए की गिरावट हुई है. सोमवार को Aaj Sone Ke Bhav 60,450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं मंगलवार को इसकी कीमत घटकर 60,300 प्रति ग्राम रह गई है. अगर हम Silver की बात करें तो चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को चांदी में ₹1500 की गिरावट हुई है. चांदी के New Rate 75,500 प्रति किलोग्राम है.
सोने और चांदी के दाम में आई भारी गिरावट
अगर आपके घर में भी कोई Function है और आप सोना लेने की सोच रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट को दर्ज किया है. यह गिरावट इंटरनेशनल मार्केट में मंदी के कारण हुई है. अगर हम इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भाव की बात करें तो दोनों में 1,936 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 26.7 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की हिसाब से गिरावट आई है.
भविष्य में बढ़ सकते हैं दाम
अमेरिकी बाजार कुछ दिन श्रम दिवस की छुट्टी के चलते बंद थे और साथ ही कुछ Investors इस महीने फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य पर अधिक संकेत का इंतजार कर रहे थे, जिसका असर Aaj Sone Ke Bhav में दिखाई दिया है. आने वाले दिनों में अगर हम सोने की कीमत की बात करें तो सोने की कीमत अमेरिकी फेड के ब्याज दरों पर निर्धारित कि जाएगी. Tuesday रात को Aaj Sone Ke Bhav 59,441 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं सोने का कारोबार 11996 लाट्स का हुआ है. चांदी के दाम में भी नरमी देखने को मिली है. मंगलवार रात को चांदी 73750 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है.