ये है BSNL के 300 रुपये से कम कीमत के दो Plan, फ्री में दबाकर चलाए डेटा और कॉल
टेक डेस्क :- आए दिन भारत की टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए New Plan लॉन्च करती हैं. हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी एक मंथली प्लान ऑफर किया है. बीएसएनल का यह नया प्लान कम Budget में ज्यादा Validity के साथ आएगा. इसलिए जो ग्राहक कम बजट में लंबी वैलिडिटी का Option तलाश कर रहे हैं यह प्लान उसके लिए काफी फायदेमंद होगा. आईए जानते हैं बीएसएनएल के कम बजट के प्लान के बारे में.
बीएसएनल का 197 रुपए का Plan
अगर हम BSNL के 197 रुपए वाले Plan की बात करें तो इस प्लान की वैधता 70 दिन की है. यह एक प्रीपेड प्लान होगा. इस प्लान में आपको हर रोज केवल ₹2 खर्च करने होंगे. 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखे तो इस प्लान का खर्च केवल 84 रुपए आएगा. इस प्लान में आपको Unlimited Voice Call, प्रतिदिन 2GB डाटा और 100 SMS दिए जाएंगे. इस प्लान में ग्राहक को सभी फ्री फायदे केवल 15 दिन तक मिलेंगे. Plan की वैलिडिटी 70 दिन की होगी लेकिन फायदे 15 दिन के होंगे.
बीएसएनल का 299 रुपए वाला प्लान
अगर हम BSNL के 299 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको हर रोज 3 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और सो एसएमएस की सुविधा मिलेगी. यह प्लान भी एक प्रीपेड प्लान होगा. इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी. यह प्लान उन Customer के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जिनको ज्यादा डाटा की जरूरत होती है.