UIDAI New Circular: आधार कार्ड रखने वालो के लिए बड़ी अपडेट, अब 14 दिसंबर तक फ्री होगा ये काम
नई दिल्ली :- एक व्यक्ति के पास काफी सारी जरूरी दस्तावेज होते हैं. इन्हें जरूरी Documents में आधार कार्ड भी शामिल है. भारत में हर सरकारी या गैर सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले आधार कार्ड यूजर्स को अपडेट के सिलसिले में जानकारी दी थी. Online आधार कार्ड अपडेट करवाने की तिथि पहले 14 सितंबर रखी गई थी, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 14 दिसंबर कर दिया गया है. अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना है तो आप 14 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में करवा सकते हैं.
दिसंबर तक कर सकते हैं आधार कार्ड अपडेट
आधार कार्ड बनवाना हर एक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है. अगर आप सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं या फिर बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं सब जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसलिए आधार कार्ड को अपडेट करवाना बेहद जरूरी है. पहले आधार कार्ड को केवल ऑफलाइन अपडेट करवा सकते थे जिसके लिए हमें फीस देनी होती थी लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बीते मार्च महीने मे इसे Online free में अपडेट करने की सुविधा दी है .
नहीं लगेगा शुल्क
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए माय आधार पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस Portal पर जाकर आप अपने आधार कार्ड को आसानी से अपडेट कर सकते हैं. सरकार ने पोर्टल की तारीख आगे तक बढ़ा दी है. ऐसे में आधार कार्ड धारकों को काफी फायदा मिलेगा UIDAI ने आधार कार्ड के 10 साल पूरे होने पर दस्तावेज को अपडेट करने को कहा है.आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करवाने के लिए पहले ऑनलाइन ₹25 और ऑफलाइन ₹50 का शुल्क देना होता था. वहीं अगर आप अब इस काम को my Aadhar पोर्टल के जरिए करते हैं तो आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं है. 15 मार्च के बाद से यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त कर दी गई है.