Business Idea: एक ऐसा बिजनेस जिसे नहीं झेलनी पड़ती मंदी, एक बार पैसा लगाएं फिर बैठे- बैठे खाएं
Business Idea :- यदि आप भी कुछ नया करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस में हर महीने आप मोटी कमाई कर सकते है. नौकरी के अलावा भी ऐसे कई काम हैं जो आपको अच्छे पैसे दिला सकते हैं. ऐसे में यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप किसी गांव से लेकर किसी भी शहर, कस्बा, मेट्रो शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं. इसमें कोई घाटा होने की संभावना है ही नही. तो बता दे कि वह बिज़नस है टैंट हाउस का.
एक बार पैसा लगाकर करे कई साल तक कमाई
जैसा कि सब जानते है आज के इस दौर में कोई भी काम बिना टेंट हाउस (Tent House) के करना नामुमकिन सा लगता है. यहां तक कि अगर मीटिंग भी होती है तो भी लोगों को कुर्सियों की आवश्यकता पड़ती है. कोई भी छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम तक सभी में टेंट हाउस की जरूरत होती ही है. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर कई साल तक कमाई कर सकते हैं. ऐसे में इस बिजनेस को शुरू कर आप मोटा पैसा कमा सकते हैं.
किन-किन सामानों की होगी आवश्यकता
जानकारी के मुताबिक, टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए टेंट से जुड़े कई सामानों की आवश्यकता होती है. टेंट में लगाने के लिए लकड़ी के डंडे या बांस या फिर लोहे के पाइप की जरूरत होती है. वहीं टेंट लग जाने के बाद अब मेहमानों की बेहतर बैठक, उनके रुकने की व्यवस्था के लिए कुर्सी या दरी, लाइट, पंखे, गद्दे, सिरहाने और चादर आदि की भी जरूरत होती है. ऐसे में आपको इस बिजनेस के लिए इन सब सामानों को अधिक मात्रा में खरीदना होगा.
ये सामान भी हैं उपयोगी
शादी या पार्टियों में अक्सर देखा जाता है कि कई तरह के डेकोरेशन किये जाते हैं, तो आपको डेकोरेशन से संबंधित समान जैसे कारपेट, कई तरह की लाइट, म्यूजिक सिस्टम, अलग- अलग तरह के फूल के आदि और भी चीजें खरीदना भी जरूरी है. इसके अलावा और भी कुछ छोटे-मोटे सामान की जरूरत पड़ती है, जिसे आप आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते हैं. बता दें की, मेहमानों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए खाने बनाने एवं परोसने के लिए सभी तरह के बर्तनों की जरूरत होती है. साथ में खाना बनाने के लिए बड़ा गैस चूल्हा होना भी आवश्यक है. इसके साथ ही पानी पीने और अन्य कामों में उपयोग के लिए बड़े ड्रम भी जरूरी है.
कितना कमा सकते हैं इस बिजनेस से ?
बता दें कि इस बिजनेस से हर महीने शुरुआती दौर में 25000-30,000 रुपये तक आसानी से मुनाफा हो सकता है. वहीं शादी इत्यादि प्रोग्राम में तो आप आराम से हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए पैसा कमाने का एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
कितनी आएगी बिजनेस की लागत
इस बिजनेस के लागत की बात करें तो, ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं. अगर आप Tent House Business में नया हैं और आपके पास पैसों की समस्या है तो आप इसे कम से भी शुरू कर सकते हैं. हालांकि इस बिजनेस को आमतौर पर 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की लागत से शुरू किया जा सकता है. वहीं अगर आपके पास पैसों की समस्या नहीं है तो आप इसे 5 लाख रुपये तक की लागत लगाकर से भी शुरू कर सकते हैं.
नुकसान की गुंजाइश नामुमकिन
जैसा कि सब जानते हैं हमारे देश में हर साल कोई न कोई त्योहार या फंक्शन (Function) तो होता ही रहता है. टेंट हाउस का इस्तेमाल ज्यादातर शादियों में या किसी तरह के फंक्शन के दौरान ही किया जाता है. ऐसे में इस बिज़नेस में किसी भी तरह के नुकसान की सम्भावना बेहद ही कम है. हालांकि कुछ साल पहले की बात करें तो फंक्शन में टेंट कम लोग लगवाया करते थे. लेकिन आज के समय में हर कोई टेंट लगवाना पसंद करता है. यहां तक कि सिर्फ शहरों में ही नहीं, गांवों में भी लोग कई अवसरों पर टेंट लगवाने लगे हैं.