New Maruti Swift: मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी 5.99 लाख की नई कार, देखते ही ग्राहकों में लगी होड़
ऑटोमोबाइल :- हाल ही में खबर आई है कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी एक नई कार को लॉन्च किया है. यह कार स्विफ्ट कार का ही एक नया वेरिएंट है. इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपए है. कंपनी ने इसे सबसे पहले 2023 में बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल मोटर शो में लॉन्च किया है. इस New Variant का डिजाइन काफी बेहतरीन है.
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की अपनी एक नई वैरीअंट कार
कुछ समय पहले बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो ने सुजुकी ने कुछ कारों के नए वैरीअंट को लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने BIMS में सिलेरियो क्लासिक से पर्दा उठाया था और इसके बाद अब कंपनी ने स्विफ्ट का न्यू मोक्का कैफे एडिशन लॉन्च किया है. यह एक लिमिटेड वैरीअंट मॉडल है. यह मॉडल केवल थाईलैंड में उपलब्ध है. अगर हम इस नए वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Bangkok में इसकी कीमत 6,37,000 baht है. अगर भारतीय रुपए के हिसाब से इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 15.36 लाख रुपए के बराबर है.
स्विफ्ट मोक्का कैफे वैरीअंट में क्या है अलग
मारुति कंपनी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट काफी लोकप्रिय मॉडल है. यह मॉडल 2005 में लांच हुआ था. 2005 से ही इस कार को काफी पसंद किया गया है. भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 6 से 9 lack के बीच है. इसी वजह से यह Car एक किफायती और व्यवहारिक विकल्प है. अगर हम मारुति की नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट कैफे वैरीअंट की बात करें तो इसमें एक न्यू डुएल टोन कलर कॉन्बिनेशन दिया गया है. भारत स्पेक स्विफ्ट में पर्ल मेटलिक लुसेंट ऑरेंज, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक मैग्मा Gray, Solid फायर रेड, कॉल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू और पर्ल आर्केटिक वाइट मिलता है. इसमें आपको वाइट और ब्लैक के साथ में एक डुएल टोन कोंबो भी दिया जाएगा.
क्या-क्या मिलेंगे आपको इसमें कलर ऑप्शन
अगर हम Swift मोक्का कैफे वैरीअंट के Colour Combination की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें Hot Pastel Brown के मिक्स कलर में लॉन्च किया है. इसकी Roof और ORBM पर Strong भेज है. इसमें 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है
स्पोर्ट्स डिजाइन
कंपनी ने इस स्विफ्ट मोक्का कैफे के डिजाइन में भी काफी सारे Update किए हैं, जिसकी वजह से यह Car काफी Agressive और स्पोर्टी लुक दे रही है. इनमें एक आक्रामक फ्रंट लिप स्पॉयलर फॉर्म लाइट्स के ऊपर एलइडी डीआरएल और बॉडी क्लैड्डिंग शामिल है, जो फ्रंट स्पाइडर से लेकर इसके व्हील आर्च से इसके रियर बंपर तक फैली है. इसमें आपको 17 इंच के आफ्टर मार्केट अलोय व्हील मिलेंगे.
पावर ट्रेन
थाईलैंड में पेश किया गया 1.2L K12M इंजन का 83 पीएस की पावर और 108 एमएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा E20 फ्यूल से इसको चलाया जाता है