DDA ला रही है 4000 से अधिक फ्लैट बेचने की योजना, महज 13 लाख रुपए में मिलेगा शानदार फ्लैट
नई दिल्ली :- अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और अपने खुद के मकान के सपने देख रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दिल्ली में डीडीए द्वारा सस्ते Flats बेचे जा रहे हैं. 2 महीने के अंदर अंदर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 4000 से भी ज्यादा फ्लैट की आवासीय योजना को Start किया जाएगा. इस योजना के तहत आप 1 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके फ्लैट की Booking के लिए जल्द ही Registration करवा सकते हैं. इसके लिए डीडीए ने अभी कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है.
डीडीए बेच रही है दिल्ली में घर
आप सब को बता दे कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के तर्ज पर ही दिल्ली विकास प्राधिकरण ने फ्लैट्स की कीमतें और अन्य सुविधा शुरू की है. इसके लिए डीडीए ने एक कंसलटेंट भी नियुक्त किया है. इसलिए फ्लैट्स भी Private बिल्डरों की तरह ही बनेंगे, जिसमें खरीदार अपनी पसंद के मार्बल और फर्नीचर लगवा पाएंगे.
नवंबर में होगी आवासीय योजना शुरू
आने वाले समय में डीडीए निर्धारित कीमतों पर हजारों फ्लैट्स को भेजना शुरू करेगी. इसमें पहले आओ पहले पाओ जैसी आवासीय योजना में बेहतर रिजल्ट मिलने के बाद डीडीए ने इस नए प्लान को तैयार किया है. इस प्लान से लोगों को काफी फायदा होगा और लोग अपने हिसाब से फ्लैट को चुन पाएंगे. इसी तर्ज पर नवंबर में एक बार फिर से आवासीय योजना Start की जाएगी.
पहले आओ पहले पाओ योजना में 4000 फ्लैट किए थे सेल
पहले आओ पहले पाव योजना में पहले डीडीए के 4000 से भी ज्यादा फ्लैट्स को बेचा गया था. अगर आप वन बीएचके फ्लैट लेना चाहते हैं तो यह आपको 13 लाख से 22 लाख रुपए में मिलेगा, वही 2BHK फ्लैट की कीमत लगभग एक करोड रुपए होगी. अगर हम तीन बीएचके फ्लैट की बात करें तो यह आप एक करोड़ से डेढ़ करोड़ के बीच खरीद सकते हैं.
डीडीए ने नियमों में किया संशोधन
डीडीए के नियमों के अनुसार पहले केवल वही फ्लैट ले सकता था जिसके पास दिल्ली में कोई घर या प्लाट नं हो, लेकिन अब DDA ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इस बदलाव के बाद अब जिनके पास पहले से दिल्ली में घर या Plots है वह भी एक और घर ले सकता है. फ्लैट न बिकने के कारण DDA ने अपने इन नियमों में यह संशोधन किया है.