Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालो की हुई बल्ले- बल्ले, अब 120 KM की स्पीड से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो
नई दिल्ली :- दिल्ली Metro रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा मेट्रो की Speed के मामले को लेकर इतिहास रचा जाने वाला है. असल में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो की Speed शुरुआती 90kmph से बढ़ाकर 120kmph करने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि जून के महीने में ही Orange Line पर मेट्रो की Speed बढ़ाकर 110kmph कर दी गई थी.
दिल्ली मेट्रो के इतिहास में होगा ऐसा पहली बार
दिल्ली Metro के इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला है कि 17 सितंबर को इसी स्पीड से मेट्रो दौड़ेगी. DMRC के इंजीनियरों, दूसरी सरकारी एजेंसियों और विशेषज्ञों से मशवरा लेने के बाद इसे लागू किया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल का कहना है कि ट्रेन के आने जाने को और सुविधाजनक बनाने के लिए पूरे कॉरिडोर पर 2.6 लाख से भी ज़्यादा टेंशन क्लैंप को बदला गया है. Metro के संचालन में कोई बाधा न आए इस वजह से ज्यादातर काम रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक किया गया तथा इस दौरान 100 कर्मचारियों को तैनात किया गया था. Launch से पहले 1 किलोमीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर क्लैंप की क्षमता का अंदाज़ा भी लगाया गया था.
दिल्ली मेट्रो ने टारगेट सिर्फ 6 महीने में पूरा कर डाला
अनुज दयाल ने कहा है कि Metro को 120kmph की स्पीड से चलाने के लिए Target 18 महीने का रखा गया था परंतु DMRC ने इसे चुनौती के तौर पर लिया और 6 माह में ही काम पूरा कर लिया. DMRC ने कहा कि 22 मार्च, 2023 को दिल्ली Metro ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति 90kmph से बढ़ाकर 100kmph कर दी थी और बाद में 110kmph तक बढ़ा दी थी. DMRC के अनुसार अब नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक का सफर पूरा करने के लिए करीब 21 मिनट का समय लगेगा. नई दिल्ली और टर्मिनल-3 हवाई अड्डे के बीच के सफर का अनुमानित समय करीबन 15 मिनट और 30 सेकंड तक का होगा जबकि पहले सफर का समय 18 मिनट से भी ज़्यादा था.