Mughal Harem Secrets: मुगल हरम में पर्दे के पीछे महिलाओं से करवाया जाता था ये काम, बादशाह के दोस्त ने खोले राज
नॉलेज डेस्क :- Mughal Harem के बहुत से ऐसे रहस्य हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. बादशाह की पत्नियाँ, उसकी रखैलें और उसकी सभी महिला रिश्तेदार मुगल हरम में रहती थीं. इनके साथ साथ युद्ध जीतकर लाई गई औरतों को भी जबरदस्ती हरम में रखा जाता था. हरम की सुरक्षा काफी सख्त थी. Mughal Harem में जो औरतें रहती थीं उन्हें कड़े नियमों का पालन करना पड़ता था और यदि कोई नियम का पालन नहीं करता था तो उन्हें कड़ी सजा दी जाती थी. परंतु क्या आपको पता है कि Mughal Harem में पर्दे के पीछे कुछ ऐसा होता था जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह खुलासा डॉक्टर और प्रिंस दारा शिकोह के दोस्त इटालियन मनुची ने किया है.
मनूची के कैसे काम आई शहज़ादे की दोस्ती
पेशे से डॉक्टर होना और मुगल शहजादे दारा शिकोह का बेहद करीबी होना मनूची के काम आया. मनूची ने अपनी पुस्तक मुगल इंडिया में मुगल काल के चरित्ररचना लिखे हैं. मनूची ने किताब में बताया है कि एक बार जब शहजादा दारा शिकोह ने हरम में जाते समय उन्हें कपड़े से ढका हुआ देखा तो उसने हिजड़ों को उनके ऊपर से कपड़ा हटाने का आदेश दिया और भविष्य में भी ऐसा कभी ना करने की चेतावनी दी. मनूची को खुद को ढके बिना हरम में प्रवेश करने की अनुमति दी गई. शहजादे समझते थे कि कि मनूची के मन में उतनी गंदगी नहीं है जितनी दूसरों के मन में है.
हरम में महिलाएं करती थीं ये काम
मनूची ने अपनी पुस्तक मुगल इंडिया में लिखा है कि हरम में जब कोई डॉक्टर जाता था तो उसके और मरीज के बीच में एक पर्दा होता था. बहुत बार जब डॉक्टर पर्दे के अंदर हाथ बढ़ाता तो अंदर बैठी मरीज महिला उस हाथ को अजीब तरह से छूती थी और कभी-कभी तो वो चूम भी लेती थी. इटालियन डॉक्टर मनुची ने बताया कि ऐसा उनके साथ भी बहुत बार हुआ है. मनूची ने बताया कि जब उसके साथ ऐसा हुआ तो वह उस वक्त अनजान बने रहे ताकि उनके पास बैठे किन्नरों और दुसरे लोगों को इसका पता न चले.