SBI की Loan रिकवरी में अनोखी पहल, कस्टमर के घर भेजे जा रहे है चॉकलेट
नई दिल्ली :- देश में लाखों लोग हैं जिन्होंने SBI में अपना Account Open किया हुआ है. बहुत से लोग हैं जो बैंक में फिक्स डिपाजिट करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बैंक से लोन लेते हैं. बैंक द्वारा खुदरा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त की पेमेंट की जाती है, लेकिन बहुत से ग्राहक एसे होते हैं जो अपनी EMI कि Payment टाइम से नहीं करते हैं. इसके लिए SBI बैंक ने एक अनूठी पहल Start की है, जो भी व्यक्ति मासिक किस्त के भुगतान में चूक जाते हैं उनको बैंक चॉकलेट भेज रहा है.
एसबीआई बैंक ने की एक अनूठी पहल
दिन प्रतिदिन Loan Distribution बढ़ रहा है. ऐसे में ग्राहकों से कर्ज वसूली के लिए एसबीआई बैंक ने यह नया कदम उठाया है. एसबीआई का खुदरा लोन अलॉटमेंट जून 2023 तिमाही में 16.46% बढ़कर 12,04,279 करोड रुपए हो गया. अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में लोन दी गई राशि 10,34,111 करोड रुपए थी, यानी कि इस साल बैंक द्वारा दिए गए लोन में 13.9% की बढ़ोतरी हुई है .
कर्जदारों को चॉकलेट देकर याद दिलाई जाएगी लोन रीपेमेंट
एसबीआई के प्रबंधक का कहना है कि हर साल खुदरा कर्जदारों को लोन Repayment की याद दिलाने के लिए उनको फोन किया जाता था, लेकिन बहुत बार कर्जदार फोन नहीं उठाते हैं. ऐसे में उन्होंने एक अनूठी पहल की है. इस नई पहल के तहत अब कर्जदार को बिना बताए बैंक के कर्मचारी सीधा उनके घर जाते हैं और उन्हें चॉकलेट देकर EMI की याद दिलाते हैं. यह एक काफी अच्छा तरीका है जिसमें आप कस्टमर को बिना बताए उनके घर जाकर उनसे मिलकर लोन की वसूली कर सकते हैं. यह अभी ट्रायल फ़ैज़ पर शुरू किया गया है. अगर हम इसमें सफल हो जाते हैं तो इसकी औपचारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी.