DA Hike News: नवरात्रि में सरकारी कर्मचारियों की होगी मौज, सैलरी साथ मिलेगा 3 महीने का DA एरियर
नई दिल्ली, DA Hike News :- जल्द ही देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को खुशखबरी मिलने वाली है. सरकार का कहना है की दिवाली से पहले कर्मचारी की सैलरी में महंगाई भत्ते को बढ़ाया जा सकता है. केंद्र सरकार नवरात्रि से पहले कर्मचारी और पेंशनर्स के केवल DA ही नहीं बल्कि DR भी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है
जल्द होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
सरकार द्वारा साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. इससे पहले सरकार ने मार्च में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी. इस बार उम्मीद है कि सितंबर के अंत तक सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. बढ़ोतरी होगी उसे 1 जुलाई से लागू माना जाएगा. यानी कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर 3 महीने का Arrear एक साथ मिलेगा. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से DA में बढ़ोतरी को लेकर कोई खास बयान सामने नहीं आया है.
3 प्रतिशत तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत दरों में बढ़ोतरी AICPI के Data पर निर्भर करता हैं. हर साल जनवरी में लगभग तीन फीसदी तक DA में बढ़ोतरी की जाती है. फिलहाल केंद्र कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 42 फ़ीसदी DA मिल रहा है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार 27 सितंबर को होने वाली केंद्र कैबिनेट की बैठक में सरकार DA और DR में तीन फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे देगी. अगर यह मंजूरी मिल जाती है तो केंद्र कर्मचारियों को 42 की जगह 45 फीसदी DA दिया जाएगा. बढे हुए DA का फायदा देश के 47.58 लाख कर्मचारीयों को मिलेगा, वही करीब 69.76 लाख पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा.
कैसे कैलकुलेट होता है डीए
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के DA की कैलकुलेशन CPI-IW के आधार पर की जाती है, जिसमें एक फार्मूला लागू किया जाता है. 12 महीना का औसत CPI-IW 382.32 है, इस हिसाब से DA की गणना 46.34% होती है. पिछली बार कैलकुलेट करने पर DA 42.37 सामने आया था. इस बार के DA की प्रतिशत देखकर लगता है कि सरकार 3.87 फ़ीसदी DA में बढ़ोतरी करेगी.