Ayushman Bharat: इस तरह घर बैठे मोबाइल से बनाए आयुष्मान कार्ड, ये है सबसे आसान तरीका
नई दिल्ली :- गरीब लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने काफी सारी योजनाएं संचालित की हुई है. इन्हीं में से एक योजना Ayushman भारत योजना है. इस योजना का लाभ उठाकर व्यक्ति किसी भी Hospital में Free में इलाज करवा सकता है. आप सबको बता दे की 17 सितंबर से आयुष्मान योजना के तीसरे फेस की आवेदन प्रक्रिया Start हो चुकी है. पहले आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करना काफी मुश्किल था लेकिन अब इस प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है. आपको आयुष्मान कार्ड योजना के आवेदन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे मोबाइल की सहायता से App को Install करके आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मोबाइल से कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड योजना के लिए आवेदन
मोबाइल से आवेदन करने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड में वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट के साथ-साथ फेस आधारित वेरिफिकेशन भी करवाना होगा. आईए जानते हैं आपके Mobile ऐप से आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाना है.
किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूर
सबसे पहले आपको अपने फोन में Ayushman कार्ड ऐप को इंस्टॉल करना है. इसके बाद लाभार्थियों को अपना मोबाइल नंबर डालकर Registration करवाना है. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट के साथ-साथ फेस आधारित वेरीफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन करके अपलोड करना है. यह सब अपलोड करने के बाद आपकी सारी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा. वेरिफिकेशन होने के बाद आपका नाम रजिस्टर्ड होगा.
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके चेक कर सकते हैं पात्रता
अगर आपने आयुष्मान योजना के लिए आवेदन कर दिया है और आप इसकी पात्रता को चेक करना चाहते हैं तो आप 14555 नंबर पर Call करके पात्रता चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट http://pmjay.gov.in पर जाकर भी पात्रता चेक कर सकते हैं.
मुफ्त में करवा सकते हैं इलाज
Ayushman भारत योजना को पीएम मोदी के द्वारा शुरू किया गया था. इसको पहले पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता था. इस योजना का लाभ उठाकर व्यक्ति मुफ्त में इलाज करवा सकता है. इलाज के साथ-साथ व्यक्ति को दवाई, चिकित्सा का खर्च भी देने की जरूरत नहीं है. व्यक्ति केवल उन्हीं अस्पतालों में अपना इलाज मुफ्त में करवा सकता है जो अस्पताल सरकार द्वारा Listed किए गए हैं.