Entertainment

Muskan Baby Dance Video: Muskan Baby ने तंग कपड़े पहन हिलाई कमर, तो स्टेज पर चढ़ ताऊ ने मचा दिया बवाल

मनोरंजन डेस्क :- हरियाणा के गीतों और नृत्य की बात ही कुछ अलग है. इन गानों को लोग काफी पसंद करते हैं. ये गाने लोगों में एक अलग सा Craze पैदा कर देते हैं. हरियाणा में आजकल एक नाम काफी चर्चा में है. यह नाम है मशहूर Dancer मुस्कान बेबी का. मुस्कान बेबी एक स्टेज डांसर हैं जो स्टेज पर आकर अपने Dance से जलवे बिखेरती नज़र आती हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं मुस्कान

उनके काफी ज्यादा चाहने वाले हैं. मुस्कान बेबी की एक झलक देखने के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहते हैं. मुस्कान बेबी को लाखों लोग चाहते हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मुस्कान बेबी Social Media पर बहुत Active रहती हैं और हर एक दो दिन में अपने नए गाने और वीडियो Share करती रहती हैं.

मुस्कान के डांस के आगे बॉलीवुड अदाकाराएं भी हुईं फेल

मुस्कान बेबी डांस के मामले में किसी Bollywood Actress से पीछे नहीं हैं. आज उनका प्रभाव पूरे हरियाणा में कायम है. मुस्कान बेबी का डांस का जलवा देखकर हर कोई बस उनका ही होकर रह जाता है. मुस्कान बेबी के नए गाने के बोल हैं “जीजा मेरी करवा दे व्याह सगाई”. अब तक इस गाने पर 14 लाख से ज्यादा Views आ चुके हैं. मुस्कान बेबी का यह गाना लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

मुस्कान का नया गाना हुआ वायरल

आजकल मुस्कान बेबी हरियाणा के उगते सूरज के नाम से जानी जाती हैं. वह तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने सपना चौधरी को फेल कर दिया है. इस वजह से देश के दूसरे राज्यों में भी उनकी मांग बढ़ने लगी है और हर कोई उनसे शो करवाना चाहता है. वायरल हो रहे इस गाने को सोनू कोहली ने गाया है. इसके बोल बल्लू ने लिखे है. इसका Music सांवरिया स्टूडियो ने Compose किया है. यह गाना सुनीता बेबी ऑफिशियल नाम के YouTube चैनल पर पोस्ट किया गया है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button