World Fastest Train: ये है दुनिया की सबसे फर्राटे दार रेल, 1 घंटे में दौड़ती है 600 किलोमीटर
नई दिल्ली :- आप सब ने कभी ना कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन से सफर किया है. क्या आपको पता है दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन कौन सी है और यह कहां पर चलती है. आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन कौन सी है
कौन सी है दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन
दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली Bullet Train चीन में है. इसका नाम मैग्लेव है. इस ट्रेन की स्पीड 600 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह तकनीक पहले जर्मनी में इस्तेमाल की गई थी, जिसके बाद चीन ने इसे यहां अडॉप्ट किया है. इस बुलेट ट्रेन से पहले चीन में शंघाई नाम की बुलेट ट्रेन थी, जिसकी स्पीड सबसे ज्यादा थी. इस ट्रेन की स्पीड 430 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
क्या है इस ट्रेन की खासियत
दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की एक खास बात यह है कि इसमें लोहे के पारंपरिक पहिए नहीं लगे हैं. यह ट्रेन Magnetic Levitation से चलती है. इस तकनीक में पहियों में और पटरी में मैग्नेटिक प्रभाव होता है. इस प्रभाव के कारण ट्रेन पटरी से थोड़ा ऊपर हवा में रहती है. पटरी के साथ ट्रेन के पहियों में भी चुंबकीय प्रभाव होता है जिस वजह से ट्रेन स्थिर रहती है और बिना कोई आवाज और शोर किया इतनी तेज स्पीड में दौड़ सकती है.
इससे पहले कौन सी थी सबसे तेज ट्रेन
चीन की इस नई मैग्लेव बुलेट ट्रेन से पहले दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन फ्रांस की थी. उस बुलेट ट्रेन का नाम यूरोप डुप्लेक्स TGV था. इस ट्रेन की रफ्तार अप्रैल 2007 में 574.8 किलोमीटर प्रति घंटा Record की गई थी. यह स्पीड इस Train की आज तक की सबसे ज्यादा Speed थी.
भारत में कौन सी है सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन
अगर हम हमारे देश की सबसे तेज चलने वाली Train की बात करें तो हमारे देश में वंदे मातरम और तेजस एक्सप्रेस दो ट्रेन है जिनकी स्पीड सबसे ज्यादा है. भारत में भी लोगों को लंबे समय से बुलेट ट्रेन का इंतजार है. रेल मंत्रालय ने देश में 7 बुलेट ट्रेन लाने का ऐलान किया है. इसके लिए कॉरिडोर पर काम किया जा रहा है. भारत में जो बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी उसकी औसत स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तय की जाएगी और परिचालक स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.