Business Idea: बस आपके खेत मे लगा दे ये 5-10 पेड़, फिर लाखों नहीं करोड़ों में खेलेंगे
नॉलेज डेस्क :- महंगाई के दौर में हर कोई नौकरी के साथ-साथ साइड Business भी करने के बारे में सोचता है. अधिकतर लोग जमीन या कोई संपत्ति खरीदते हैं और कई लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं. यदि आपके पास भी कुछ जमीन है या आप उसे खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी खेती करने का Idea बताएंगे जिसके जरिये आप आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं.
नौकरी के साथ आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं ये बिज़नेस
इस Business को आप नौकरी के साथ-साथ आसानी से Start कर सकते हैं. यह बिजनेस चंदन की खेती का है. चंदन के पेड़ों से मिलने वाले Return की तुलना में ये सभी फीके हैं. आज के समय में चंदन के पेड़ों का बगीचा लगाकर कोई भी कुछ ही सालों में लखपति नहीं बल्कि करोड़पति बन सकता है. हालाँकि, इसके लिए थोड़े धैर्य की आवश्यकता है. इसे दीर्घकालिक निवेश के तौर पर देखा जा सकता है.
कैसे होती है चंदन की खेती
चंदन के पेड़ 2 तरह से तैयार किये जा सकते हैं. पहला जैविक खेती से और दूसरा पारंपरिक तरीकों से तैयार किया जाता है. चंदन के पेड़ को जैविक विधि से उगाने में लगभग 10 से 15 साल लगते हैं और पारंपरिक विधि से पेड़ उगाने में लगभग 20 से 25 साल लगते हैं. इसे पहले 8 वर्षों तक किसी बाहरी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती है. इसके बाद इसमें से खुशबु आने लगती है. ऐसे में इसके चोरी-छिपे काटे जाने का डर रहता है. इसलिए आपको पेड़ को जानवरों और दूसरे लोगों से तब तक बचाना होगा जब तक वह पूरी तरह से तैयार न हो जाए. ये पेड़ रेतीले और बर्फीले इलाकों को छोड़कर कहीं भी उगाए जा सकते हैं.
सिर्फ 5-10 पेड़ से भी होगी मोटी कमाई
चंदन का एक पेड़ लगाकर आप साल में 3 से 5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. वहीं यदि आप 5-10 पेड़ भी लगाते हैं तो आपकी साल भर में अच्छी खासी कमाई हो जाएगी. इसी तरह यदि आप 100 पेड़ लगाने में सफल होते हैं और उनके बड़े होने पर उनकी लकड़ी बेचते हैं तो आप 5 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं. अगर कीमत की बात करें तो 2-2.5 साल पुराना चंदन का पौधा आप केवल 150-200 रुपये में खरीद सकते हैं.
सरकार के कानून को ना करें अनदेखा
यदि आप भी चंदन की बागवानी करने की योजना बना रहे हैं तो एक और बात जान लें कि वर्ष 2017 में सरकार ने चंदन की लकड़ी की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का कानून बनाया है. इसका मतलब आप चंदन के पेड़ तो लगा सकते हैं परंतु इसकी लकड़ी केवल सरकार को ही बेच सकते हैं. इसको लेकर वन विभाग को सूचना देनी होगी. विभाग के अधिकारी आते हैं और आपसे चंदन के पेड़ खरीदते हैं और उन्हें काटकर ले जाते हैं. ऐसा करने से भी हर साल लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक का मुनाफा होता है.