Entertainment

Viral Video: बच्ची ने 50 रुपये के लिए की इतनी जोरदार एक्टिंग, आंसू देखकर लोग भी हो गए कंफ्यूज

मनोरंजन :- सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Viral Video) काफी तेजी से Viral हो रही है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची बहुत तेज हो रही है. उसकी आंखों से आंसू आ रहे हैं. परंतु सच्चाई यह है कि वह बच्ची असली में नहीं रो रही है, बल्कि रोने की Acting कर रही है. लेकिन उसकी एक्टिंग को देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वह एक्टिंग कर रही है. आइए जानते हैं क्या है इस पूरी वीडियो के पीछे की सच्चाई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

एक बच्चे का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल

रोने की एक्टिंग के मामले में बच्चों का कोई तोड़ नहीं है. बहुत पर देखा गया है कि बच्चे अपनी जिद्द मनवाने के लिए रोने की एक्टिंग करते हैं. लगता है कि वह सच में रो रहे हैं. जी हां, Social Media पर भी एक ऐसे ही क्लिप Viral हो रही है, जिसमें आप देखेंगे कि एक छोटी बच्ची ₹50 के इनाम के लिए खतरनाक तरीके से रो रही है. लेकिन इस Video की हकीकत कुछ और है. यह बच्ची असली में नहीं रो रही है, बल्कि रोने की Acting कर रही है. इस बच्चे की अदायगी में इतनी सच्चाई है कि उसे रोता देख कुछ लोगों को ऐसा लगा कि मानो उसे कुछ चोट लग गई है या फिर किसी ने उसे डांट लगाई है. रोते हुए बच्चे की आंखों से आंसू भी निकल रहें हैं. इन आंसुओं को देखकर सभी ने उस बच्चे की एक्टिंग को सच समझ लिया और बोलने लगे कि इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए.

बच्चे ने रोने की की थी एक्टिंग

Video देखकर पता लगा है कि एक व्यक्ति बच्ची को कहता है कि अगर वह रोने की काफी अच्छी एक्टिंग करेगी तो उसे ₹50 मिलेंगे. फिर क्या बच्ची एक्टिंग के लिए रोना Start कर देती है. पहले वह रोने जैसा Face बनाती है और फिर धीरे-धीरे उस की रोने की आवाज गूंजने लगती है. इसी दौरान वह आंखों से आंसू भी निकालने लगती है. वीडियो बना रहा शख्स तुरंत बच्चे को चुप होने को कहता है.

जब बच्चे की आंखों से बहने लगे आंसू

इस वीडियो को फेसबुक पेज पर 26 मार्च को पोस्ट किया गया था और साथ लिखा गया था…. ऑस्कर जाता है इस छोटी सी बच्ची को. इस Clip को कुछ ही समय के अंदर 7 लाख 69 हजार व्यूज मिल चुके हैं. वही 43 हजार से अधिक Reaction और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं भी मिल चुकी है. एक यूजर ने Comment करते हुए कहा है कि इस बच्चे की एक्टिंग तो जबरदस्त है. वही दूसरे ने लिखा कि मैं तो कंफ्यूज ही हो गया था कि एक्टिंग कर रही है या फिर यह बच्ची सच में रो रही है. इसी तरह काफी सारे यूजर्स को इस बच्ची ने कंफ्यूज कर दिया कि वह एक्टिंग कर रही है या फिर सच में रो रही है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button