Viral Video: मैडम ने होमवर्क के लिए बोला तो बच्चे ने मारा गजब बहाना, वीडियो देख नहीं रुकेगी हँसी
मनोरंजन :- आए दिन बच्चों की Video Social Media पर वायरल होती हैं. इन वीडियो में हम देख सकते हैं कि बच्चों की बदमाशियां किस लेवल तक की होती हैं. बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जिनको खेलने में कोई आलस नहीं आता है, लेकिन अगर हम इन बच्चों को पढ़ने का बोल देते हैं तो यह ऐसा ऐसा जुगाड़ और बहने लगते हैं जिसे सुनकर बड़ों को हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ाई से बचने के लिए बच्चे ने लगाया बहाना
बहुत ही कम बच्चे ऐसे होते होंगे जो बिना कहे अपना होमवर्क पूरा कर लेते हैं. ज्यादातर बच्चों का ध्यान खेलने कूदने में लगा रहता है. जब तक उनके माता-पिता उनका होमवर्क का नहीं बोलते हैं तब तक वह अपनी किताब नहीं उठाते हैं. वहीं कुछ बच्चे तो ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ाई का बोलते ही वह बहाने लगना शुरू कर देते हैं. कुछ बच्चों के बहाने तो इतनी क्यूट होते हैं जिसे देखकर हंसी छूट जाती है. एक ऐसा ही Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जिसमें एक बच्चों को पढ़ाई करने का कहा जाता है लेकिन वह बच्चा पढ़ाई के नाम से जोरदार बहाने लगना शुरू कर देता है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वीडियो वायरल
वायरल हुआ यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह बच्चा Homework करने से पहले बिल्कुल ठीक है. वही जब उसकी मां Study Table पर बैठाकर उसको होमवर्क के लिए बोलता है तभी वह रोना शुरू कर देता है और उसकी मां के पूछने पर बोलता है मुझे सांस अच्छे से नहीं आ रहा है. उसका यह बहाना सुनकर उसकी मां उसे डांटना लगती है और कहती है अभी खेलते समय सांस नहीं अटक रही थी. तब बच्चा बोलता है कि खेलते समय भी सांस अटक जाती है. इसके बाद मां उसे बोलता है कि अगर अब सांस अटक रही है तो क्या करें?