CNG PNG Gas Price News: आम जनता को बड़ा झटका, जल्द महंगी हो सकती है CNG-PNG गैस
नई दिल्ली :- आए दिन खाद्य पदार्थ और अन्य वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. केंद्र सरकार ने एक बार फिर से CNG और PNG के Rate में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. पिछले महीने भी घरेलू नेचुरल Gas के दाम में बढ़ोतरी की गई थी, वही एक बार फिर से इस महीने दाम बढ़ाए गए हैं. Govt का कहना है कि यह बढ़ी हुई नई कीमत 1 October से लागू होगी. आईए जानते हैं कितनी होगी नई कीमत .
एक बार फिर से बढ़े डोमेस्टिक नेचुरल गैस के दाम
अभी तक हमें डोमेस्टिक नेचुरल Gas के लिए $8.7/ मैट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल Unit खर्च करना होता था जो बढ़कर $9.20/ मैट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिटकर दिया गया है. यह नई कीमत 31 अक्टूबर 2023 तक वैलिड रहेगी. आईएएनएस ने इसकी जानकारी शनिवार को दी है. पिछले महीने भी घरेलू प्राकृतिक Gas की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. सितंबर के शुरुआत में घरेलू गैस के Price $7.85 थे जो की बढ़कर $8.60 हो गए थे. वहीं इस बार अक्टूबर में यह कीमत $8.7 से बढ़कर $9.20 तक पहुंच गई है.
नए फार्मूले से एडजस्ट की जाती है Rate
अक्टूबर 2022 के बाद से गैस की कीमत को नए फार्मूले से एडजस्ट किया जाता है. इसमें घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत को कच्चे तेल के भारतीय बास्केट की मौजूद कीमत से जोड़ा गया है. लेकिन पहले यह कीमत चार प्रमुख वैश्विक गैस व्यापार केंद्रो की कीमतों पर आधारित होती थी. इस नए फार्मूले के तहत घरेलू प्राकृतिक Gas की कीमत में हर महीने बदलाव देखने को मिलेगा.