शुक्र ने सिंह राशि में किया गोचर, 32 दिन तक सभी राशियों का ऐसा रहेगा प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र :- अलग-अलग ग्रह का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको शुक्र का सिंह राशि में गोचर होने से राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा उसके बारे में बताने वाले हैं. 2 October सोमवार को शुक्र सिंह राशि में गोचर किया है. इसके बाद यह 32 दिन तक सिंह राशि में रहेगा. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. 2 अक्टूबर से पहले शुक्र कर्क राशि में मार्गी अवस्था में थे, लेकिन रात को 1:02 पर शुक्र सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. आईए जानते हैं कुछ राशियों पर इस गोचर का प्रभाव क्या होगा प्रभाव.
शुक्र गोचर का मेष राशि पर क्या होगा प्रभाव
शुक्र गोचर का मेष राशि पर काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. यह मेष राशि जातक वालों के लिए किसी वरदान से काम नहीं होगा. विशेष रूप से Students और Competition में बैठने वाले लोगों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा. वही Love Life में भी मजबूती आएगी. घरवालों से भी अच्छे संबंध होंगे. मेष राशि के जातकों को विदेश में नौकरी मिलने की संभावना बनेगी. वहीं व्यापारियों को व्यापार में नई साझेदारी बनाने में सावधानी बरतनी होगी. बिना सावधानी के साझेदारी करने पर भविष्य में जोखिम हो सकता है. गोचर काल में मेष राशि वालों को कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं करना है.
शुक्र गोचर का वृषभ राशि पर क्या होगा प्रभाव
अगर हम शुक्र गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव जाने तो यह प्रभाव वृषभ जातक वालों के लिए लाभदायक होगा. वृषभ राशि के लोग जमीन से जुड़े काम आसानी से कर पाएंगे. उनके काम में कोई रुकावट नहीं होगी. अगर वृषभ जातक के व्यक्ति Ghar और Vehicle खरीदने का सोच रहे हैं तो यह समय उनके लिए काफी अच्छा होगा. Foreign Companies में काम करने वाले व्यक्ति को भी काफी लाभ मिलेगा. नौकरी पेशा और व्यापारियों को भी लाभ होने की संभावना होगी. जो लोग Foreign Companies में Job करने का प्रयास कर रहे हैं या फिर विदेश की नागरिकता पाना चाहते हैं उनके लिए यह समय बेहतरीन रहेगा. नए लोगों से भी मिलना जुलना होगा.
शुक्र गोचर का मिथुन राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव
शुक्र गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव पड़ने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और सभी सदस्यों में प्रेम बनेगा. धर्म और आध्यात्म म रूची बढ़ेगी. वहीं दूसरों की मदद के लिए धन को खर्च करना पड़ेगा. अगर मिथुन राशि वाले जातक व्यापार में वृद्धि करने का सोच रहे हैं तो उसे उन्हें गोपनीय रखना होगा. ऐसा करने से भविष्य में उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा. नई संपत्ति खरीदने में निवेश करने की स्थिति में लाभ मिलेगा.