Business Idea: दो दोस्तों ने चटनी बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, देश नहीं बल्कि विदेशो में भी खूब है डिमांड
नई दिल्ली :- आज के समय में Paisa कमाना मुश्किल है. लेकिन अगर हम सही Idea से Business शुरू करते हैं तो हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. बड़े-बड़े बिजनेसमैन ने हमेशा अपनी जिंदगी की शुरुआत एक छोटे से व्यापार से ही की होगी. यह Business Idea कभी भी दिमाग में आ सकता है. काफी बार चाय की चुस्की तो काफी बार टीवी देखते देखते बिजनेस आइडिया मिल जाता है. आज हम आपको दो दोस्तों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके आइडिया ने उन्हें खूब पैसा दिया है. आईए जानते हैं इन दो दोस्तों की कहानी.
दो दोस्तों ने मिलकर किया चटनी का कारोबार
दरअसल आज हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम प्रसन्न नटराजन और श्रेया राघव है. दोनों बचपन के Friends हैं. दोनों ने मिलकर एक ऐसा आईडिया सोचा जिससे वह करोड़ों की Company के मालिक बन गए. क्या आपने कभी सोचा है की चटनी जैसी चीज बेच कर करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं. जी हां, इन दोनों दोस्तों ने 5 सेकंड वाली चटनी के दम पर अपना कारोबार खड़ा कर लिया.
करोड़ों की हुई कमाई
प्रसन्न और श्रेयस स्कूल टाइम से दोस्त थे. उन्होंने महसूस किया कि सुबह के नाश्ते से लेकर, पतियों के लंच तैयार करने तक महिलाओं के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहता है. ऐसे में दोनों ने ग्रहणियों की सहायता के लिए चटनी बनाने का Plan बनाया और यही से उन्हें बिजनेस आइडिया मिला. चटनी के बिजनेस को Start करने से पहले उन्होंने काफी सारे प्रयोग किए. कई फ्लेवर वाली चटनियां बनाई. उनमें से कुछ चटनी अच्छी बनी तो कुछ बेकार भी बनी. सुधार करते-करते 2022 में उन्होंने चटनीफाई शुरू किया. चटनीफाई तरह-तरह के Flavour की चटनियां बनती है.
विदेश में भी है खूब डिमांड
उन्होंने अपनी एक कंपनी को शुरू किया. आप इस चटनीफाई पैकेट में पानी मिलाकर सिर्फ 5 सेकंड में चटनी तैयार कर सकते हैं. इस चटनी की केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देशों में भी खूब Demand है. इस बिजनेस से दोनों दोस्त महीने के 50 लाख रुपए कमा रहे हैं. मार्केट में इसकी पकड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. फिलहाल कंपनी ने विज्ञापनों पर ज्यादा खर्च नहीं किया है लेकिन फिर भी यह लोग साल कि 6 करोड़ रुपए की कमाई कर रहे हैं.