Delhi News

Delhi Water Supply: अगले 2 दिन दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आयेगा पानी, बढ़ सकती है आम जनता की मुश्किलें

नई दिल्ली :- आने वाले दिनों में दक्षिण Delhi के लोगों को पानी के लिए किल्लत हो सकती है. क्योंकि Delhi के वजीराबाद में पानी की Pipeline के मरम्मत का काम किया जा रहा है. इसीलिए दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की Supply को 2 दिन तक बंद किया जाएगा. यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने ट्विटर पर दी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

पानी को लेकर जल बोर्ड ने जारी किया नोटिस

Delhi जल बोर्ड का कहना है कि चार और पांच अक्टूबर को पाइपलाइन के काम के कारण कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसीलिए लोगों से अपील की है कि वह Advance में अपने-अपने पानी के टैंकों में अतिरिक्त पानी Store कर लें ताकि उन्हें दो दिन कोई परेशानी ना हो. DJB भी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर 2 दिन Water Tanker की सुविधा दी जाएगी.

2 दिन तक दक्षिणी दिल्ली में होगी पानी की किल्लत

4 अक्टूबर को वजीराबाद में पाइपलाइन की मरम्मत के कारण पानी Supply को बंद किया जाएगा. इसीलिए लोगों से अपील है कि वह पहले ही अपने पानी के टैंक को भरकर रखें. इसके बाद भी अगर किसी को पानी की दिक्कत होती है तो वह डीजेबी को कॉल करके वॉटर टैंकर मंगवा सकते हैं. चार अक्टूबर को कालका जी जलाशय कमांड क्षेत्र यानी ओखला चरण फेज एक दो और तीन,कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, श्री निवासपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, लाजपत नगर, अमर कॉलोनी, ईस्ट ऑफ कैलाश आदि Delhi क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

इसी तरह ओखला डब्ल्यूटीपी के 2 स्थानीय कमांड क्षेत्र से आपूर्ति पर निर्भर कालिंदी कॉलोनी, महारानी बाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पूर्व-पश्चिम, डीडीए फ्लैट्स एनएफसी, खिजराबाद, भारत नगर, जुलेना, ईश्वर नगर, जाकिर बाग जुलेना डीडीए फ्लैट्स, ग्राम माचीगढ़, सुखदेव विहार, सुखदेव विहार डीडीए फ्लैट्स, जोगाबाई, जाकिर नगर, जाकिर नगर एक्सटेंशन, बाटला हाउस, बाटला हाउस एक्सटेंशन, ग्राम ओखला, नूर नगर, शाहीन बाग, अबुल फजल, गिरी नगर सी-लाल चौकए ओखला विहार सहित आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. पांच अक्टूबर को ईएसआई यूजीआर से पानी का प्रेशर कम रहेगा. इसकी वजह से प्रह्लादपुर, तेहखंड, तुगलकाबाद गांव, संगम विहार, अंबेडकर नगर, देवली और उआसपास के क्षेत्रों जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

जल बोर्ड में जारी किए इमरजेंसी नंबर

Delhi जल बोर्ड ने लोगों की सहूलियत के लिए कुछ Emergency Number जारी किए हैं. जहां पर कॉल करके लोग पानी के लिए बोल सकते हैं. यह इमरजेंसी नंबर ओखला 011-26388976, ग्रेटर कैलाश 011-29234746, 29234747, गिरि नगर- 011-26473720, 26449877, दिल्ली जल बोर्ड जल सदन-011-29819035, 29824550, 29810350.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button