Facebook और Instagram चलने वालो को बड़ा झटका, अब हर महीने देने होंगे 1665 रुपये
नई दिल्ली :- आज की युवा पीढ़ी अपना ज्यादा समय Instagram और Facebook पर व्यक्त करती हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए Internet का होना जरूरी है. लेकिन इसके लिए अलग से कोई रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है. मेटा कंपनी की तरफ से Facebook और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के लिए नया Plan तैयार किया जा रहा है. अब से यह ऐप Use करने के लिए यूरोपियन यूजर को हर महीने 14 डॉलर यानी 1665 रुपए देने होंगे. यह Payment करने के बाद यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम में Advertising से छुटकारा मिल जाएगा. इस प्लान को एड फ्री सब्सक्रिप्शन Plan भी कह सकते हैं.
इंस्टाग्राम, फेसबुक चलाने के लिए देने होंगे पैसे
Meta ने जानकारी देते हुए कहा है कि वह अगले महीने यूरोपीय यूजर्स के लिए अड Free सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार कर रहा है. इस प्लान का इस्तेमाल करने के बाद यूजर को Facebook और इंस्टाग्राम पर Ads देखने को नहीं मिलेगी. कंपनी ने यह Plan इसलिए बनाया है क्योंकि EU ने मेटा को Users को बिना उनके कंसेंट के ऐड से टारगेट न करने की सलाह दी है. अगर कंपनी ऐसा करती है तो उस पर EU Action ले सकती है. इन सब चीजों से बचने के लिए Meta ने यह नया प्लान तैयार किया है, लेकिन अभी पूरी तरह से यह प्लान लागू करने का विचार सामने नहीं आया है.