Ajab Gajab: भारत के इस गांव में पक्षी कर लेते है सुसाइड, जाने क्या है इसके पीछे का रहस्य
असम :-Ajab Gajab, पूरी दुनिया में बहुत सी जगह ऐसी हैं जिनका रहस्य किसी को समझ नहीं आता. हमारे देश में भी काफी सारी रहस्यमई जगह हैं जहां पर इंसान चाह कर भी अपना दिमाग नहीं लगा सकता. बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी से परेशान होकर सुसाइड कर लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी पक्षियों को भी सुसाइड करते हुए देखा है या फिर सुना है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्य वाली जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां पर पक्षी भी सुसाइड करते हैं.
असम के बोरल पहाड़ियों में चिड़िया करती है सुसाइड
आज हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह असम की बोरल पहाड़ियों के बीच है. इन पहाड़ियों के बीच एक गांव बसा हुआ है, जिसका नाम जतिंगा है. इस जगह को चिड़ियों का Soicide भी कहा जाता है. माना जाता है कि यहां चिड़िया आत्महत्या कर लेती हैं. आप सबको जानकर हैरानी होगी कि यहां केवल एक दो चिड़िया ही नहीं बल्कि हजारों की संख्या में चिड़िया सुसाइड करती हैं. इस गांव में केवल लोकल पक्षी ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले पक्षी भी सुसाइड करते हैं.
सितंबर से नवंबर में बढ़ जाती है घटनाएं
साल के हर महीने में पक्षियों की सुसाइड की घटना सामने आती है. लेकिन September से November के बीच यह घटना बढ़ जाती हैं. यहां की चिड़िया के सुसाइड करने का कारण उनकी तेज उड़ान है. चिड़िया तेज गति में उड़ती हैं ऐसे में वह इमारत या किसी पेड़ से टकरा जाती हैं इसके बाद उनकी मौत हो जाती है. इस गांव में शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चिड़िया अपनी जान लेती हैं.
क्या है सुसाइड करने के पीछे की वजह
पक्षी विशेषज्ञों का मानना है कि यहां की पहाड़ियों में ज्यादा मैग्नेटिक फोर्स है जिस वजह से चिड़िया इमारत या पेड़ से टकरा जाती हैं. साथ ही यहां कोहरे की वजह से हवाएं बहुत तेज हो जाती है इस वजह से चिड़िया लाइट के सोर्स के पास उड़कर आता है Light न होने की वजह से उन्हें साफ नहीं दिखाई देता और वह पेड़ों और गाड़ियों से टकरा जाती हैं. गांव वालों का मानना है कि यहां कोई बुरी शक्ति है जिस वजह से पक्षियों को मरना पड़ता है.