Baba Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर धाम के काफिले में चलती है इतनी महंगी गाड़िया, देखके करोड़पति भी शर्मा जाये
नई दिल्ली :- Baba Bageshwar Dham के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ ही Time में बहुत Famous हो गए हैं. दूर-दूर तक लोग उनके दर्शन के लिए आते हैं. उनके प्रसिद्धि का अनुमान तो आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी कथा केवल India ही नहीं बल्कि विदेश में भी होती है. हर वक्त बाबा सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार उनके बयानों के कारण विवाद भी हुए हैं .भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आए दिन बाबा ने बयान दिए हैं.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के काफिले में खड़ी है काफी सारी गाड़ियां
आज हम आपको धीरेंद्र शास्त्री के चरित्र के बारे में नहीं बल्कि उनकी महंगी महंगी Cars के बारे में बताने वाले हैं. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के काफिले में काफी सारी लग्जरी कार खड़ी है. इनमें टोयोटा, लैंड क्रूजर, बीएमडब्ल्यू, रोल्स-रॉयस, वैगन, ऑडी, पोस्ट मर्सिडीज़ कार शामिल है. लेकिन इनमें से उनकी अपनी कर कौन सी है आज हम आपको उसे बारे में बताएंगे.
आईए जानते हैं बाबा की अपने खुद के कार की लिस्ट
बाबा की अपनी खुद की कार की List में टोयोटा, इनोवा, क्रिस्टा कार शामिल है. बाबा धीरेंद्र को अपनी यह कार काफी पसंद है. इसके अलावा 26 साल के बाबा के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी भी है. बागेश्वर बाबा के पास अपनी टाटा सफारी भी है, जिससे वह आसपास के इलाके में जाते हैं. यह कार हमेशा उनके घर के बाहर खड़ी रहती है. वैसे तो बाबा के काफिले में 10 से 15 गाड़ियां खड़ी है, लेकिन इनमें से तीन-चार गाड़ियां ही उनकी खुद की गाड़ी है.