Hocky In Asian Games: एशियाई खेलो में भारतीय हॉकी टीम ने किया सोने पर कब्ज़ा, फाइनल में जापान को दी पटकनी
स्पोर्ट डेस्क :-Hocky In Asian Games काफी समय से देश में एशियन Games चल रहे हैं. भारतीय पुरुष हॉकी Team ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. एशियाई चैंपियन Trophy जीतने के बाद भारतीय टीम ने Final में जापान को 5-1 से हराते हुए चौथी बार एशियाई गेम्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.एशियन गेम्स 2023 में भारत का यह 22वां गोल्ड मेडल है. 2018 में जापान ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, उस समय भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता गोल्ड मेडल
भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टन है. इनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 3 महीने में दूसरी बार सफलता हासिल की है. इससे पहले भारत ने एशियाई चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. अब एशियन गेम्स का गोल्ड जीतने के साथ-साथ भारत ने एशियाई हॉकी पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया है. एशियन गेम्स में गोल्ड जितना मतलब सीधे ओलंपिक का टिकट लेना है. पिछली बार ओलंपिक टिकट लेने के लिए India को क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट खेलने पड़ा था. लेकिन इस बार इसकी जरूरत नहीं है.
खाता खोलने के लिए काफी मेहनत की
पहले क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं बना उसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी कुछ खास नहीं हुआ. दूसरे क्वार्टर के अंत में पूर्व भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने गोल दाग कर खाता खोला. फिर तो भारत के लिए गोल की बहार शुरू हो गई है. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में टीम ने काफी सारे गोल लगाएं. इस क्वार्टर में एक और गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में भी सिलसिला जारी रहा और अभिषेक ने भारत की बढ़त को चार करते हुए जीत को पक्का कर दिया. जापान ने इस दौरान एक गोल लगाया लेकिन यह काफी नहीं था. मैच खत्म होने से 2 मिनट पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने अपना दूसरा और मैच का पांचवा गोल दागते हुए भारत को जीत हासिल कराई.