Rail Engine Power: 100 में से 99 लोगो को नहीं पता रेल के इंजन में होती है कितनी पावर, जाने कितने CC का होता है रेलवे इंजन
नई दिल्ली :- Rail Engine Power, रेलवे में कितने cc का इंजन लगता है आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं. रेलवे लोकोमोटिव में काफी सारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जाता है. रेल में काफी सारे डब्बे होते हैं. इसलिए इंजन में काफी सारे लोकोमोटिव लगाए जाते हैं. एक डीजल लोकोमोटिव में 16 सिलेंडर होते हैं और एक सिलेंडर के अंदर 150 लीटर के आसपास डीजल इस्तेमाल किया जाता है. अगर हम Train की इंजन की तुलना Car से करें तो Car के इंजन में सामान्यतः चार सिलेंडर होते हैं और एक Cylinder में एक या दो लीटर तेल का इस्तेमाल होता है.
ट्रेन में इस्तेमाल होता है 50000 लीटर डीजल फ्यूल
ट्रेन के सिलेंडर बहुत बड़े-बड़े होते हैं. Car के मुकाबले ट्रेन में 50 गुना ज्यादा लोकोमोटिव का इस्तेमाल होता है. ट्रेन के डीजल फ्यूल टैंक में 50000 लीटर तेल डाल सकते हैं. मौजूदा समय में जितनी भी ट्रेन संचालित होती हैं उनके इंजन में 16 सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. एक सिलेंडर की Capacity 10941 सीसी की होती है, यानी 16 सिलेंडर के हिसाब से ट्रेन के इंजन में 175000 सीसी का इस्तेमाल होता है. ट्रेन के एक इंजन और होंडा सिटी के 116 इंजन बराबर होते हैं.
ट्रेन के इंजन को लीटर में मापा जाता है
होंडा सिटी का इंजन 1498 सीसी का होता है. ट्रेन के इंजन को सीसी में नहीं बल्कि लीटर में Measure किया जाता है. 1 लीटर में 1000 सीसी होते हैं. इंजन के अंदर सुपर चार्ज भी इस्तेमाल किए जाते हैं, जिनका वजन 20 Ton के आसपास होता है. इनकी कीमत लगभग 10 करोड रुपए होती है. ट्रेन सबसे बड़े वाहन है, इसलिए इसका इंजन भी बहुत बड़ा होता है जिसमें 16 सिलेंडर 32 वाल्व और एक लाख से लेकर डेढ़ लाख सीसी तक इस्तेमाल किया जाता है.