Nanny Job: बच्चों के साथ खेलने के लिए 83 लाख रुपये मिलेगा वेतन, जाने कैसे लग सकते है नौकरी
नई दिल्ली, Nanny Job :- बहुत से लोग हैं जिनको बच्चों के परिवेश के लिए नैनी की जरूरत पड़ती है. अमेरिका में भारतीय मूल निवासी कारोबारी को भी एक नई Nanny की तलाश है. जब माता-पिता दोनों कामकाजी होते हैं तो बच्चों की देखभाल के लिए नैनी की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी अमेरिका में Nanny Job करने का सोच रहे हैं तो आप यह नौकरी कर सकते हैं. इस नौकरी में आपको लाखों रुपए की Salary मिलेगी.
नैनी की जॉब के लिए मिल रहे हैं सालाना 83 लाख रुपए
अगर आप भी 1 साल में $100000 यानी 83 लाख रुपए कमाना चाहते हैं तो आप अमेरिका में भारतीय मूल के निवासी कारोबारी के यहां नैनी की नौकरी कर सकते हैं. यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति के द्वारा नैनी के काम के लिए इतनी बड़ी सैलरी दी जा रही है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को Registration करना होगा. आवेदन में बाकायदा पूरा काम भी बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस जॉब के लिए काफी सारे लोगों ने आवेदन किया है. नैनी के इस काम के लिए इतनी ज्यादा सैलरी का आवेदन अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने दिया है. इन्होंने अपने दो बच्चों के देखभाल के लिए एक नैनी के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए रिक्वायरमेंट Website पर Advertisement भी डाली है. जो भी उम्मीदवार Select होगा उसे 83 Lakh रुपए की Job Offer की जाएगी.
उम्मीदवार को करना होगा डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन
इस जॉब के लिए रखे जाने वाले व्यक्ति को उनके दोनों बच्चों की ग्रोथ और डेवलपमेंट में योगदान देना होगा. नैनी को Routine शेड्यूल को फॉलो करना होगा. हफ्ते में एक दिन नैनी को छुट्टी भी दी जाएगी. नैनी को हफ्ते में ट्रेवल भी करना पड़ेगा और बच्चों का सामान पैक और Unpacked भी करना होगा. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की उम्र 21 वर्ष रखी गई है. साथ ही व्यक्ति के पास इस काम से जुड़ा अनुभव होना जरूरी है. जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए चुना जाएगा उसे डिस्क्लोजर एग्रीमेंट भी साइन करना होगा.