किसी को विदा करते हुए क्यों कहा जाता है ‘ta-ta’ जाने क्या है इसके पीछे का राज़
नई दिल्ली :- आप सब भी किसी को विदा करते Time Bye की जगह ‘ta-ta’ बोलते होंगे, लेकिन आपने कभी सोचा है कि टाटा बोलने का मतलब होता क्या है. इस Word की खोज कहां से हुई है. अगर आपको टाटा शब्द का मतलब पता लग जाएगा तो आप इसका उपयोग कभी नहीं करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि टाटा शब्द कब बोला गया था और इसे कहां-कहां इस्तेमाल किया जाता है. आईए जानते हैं क्या है टाटा का मतलब.
क्या होता है टाटा शब्द का असली मतलब
जब भी हम कहीं से विदा होते हैं या फिर कोई हमसे विदा होकर कहीं जाता है तो हम उसे टाटा बोलकर विदा करते हैं. हम केवल Elders को नहीं बल्कि छोटे बच्चों को भी, घर वालों को, साथियों को सबको टाटा बोलते हैं. टाटा का उपयोग भारत के लगभग हर क्षेत्र में किया जाता है बहुत से वाहनों के पीछे भी इस शब्द को लिखवाया जाता है.
अंग्रेज क्यों नहीं इस्तेमाल करते टाटा शब्द
बहुत से लोगों ने सवाल किया है कि टाटा का मतलब क्या होता है और इसकी खोज किसने की थी. इस पर एक यूजर ने बताया कि टाटा का इस्तेमाल केवल भारत और पाकिस्तान में ही किया जाता है बाकी दुनिया के किसी भी देश में टाटा Word का Use नहीं करते हैं. अगर हम ब्रिटिश, अंग्रेजी के हिसाब से देखें तो टाटा शब्द का मतलब गुड बाय होता है तो फिर इसका इस्तेमाल अंग्रेज क्यों नहीं करते हैं? इस सवाल को जानने के लिए 250 साल पहले जाना होगा. उस दौरान अंग्रेज भी इस शब्द का प्रयोग करते थे. लेकिन उसके बाद अंग्रेजों ने टाटा शब्द बोलना बंद कर दिया.
उर्दू के हिसाब से टाटा का अर्थ होता है अलविदा
पुराने दौर की बात करें तो कहा गया है की अंग्रेजी महिलाएं भारतीय स्त्रियों और उनके बच्चों को पुकारने के लिए टाटा शब्द का इस्तेमाल करती थी. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इसका किसी को नहीं पता. कुछ लोगों का मानना है कि टाटा शब्द उर्दू भाषा का है जिसका अर्थ फिर मिलेंगे या अलविदा होता है.