SBI Bank News: SBI बैंक ने दी ग्राहकों को ये खास सुविधा, अब घर बैठे मिलेगी ये सर्विस
नई दिल्ली :-SBI Bank News देश में काफी सारे सरकारी Bank हैं. इन्हीं में से एक सरकारी बैंक एसबीआई भी है. एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए काफी सारी सुविधाएं लेकर आता हैं. हाल ही में SBI ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा को पेश किया है. यह सुविधा का नाम मोबाइल हैंड हेल्ड डिवाइस है. इस नए Device से ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा. इससे वित्तीय लेनदेन भी काफी मजबूत होगा.
एसबीआई बैंक में लॉन्च की नई सुविधा
एसबीआई बैंक ने हाल ही में मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस को लांच किया है. इस डिवाइस की सहायता से आम लोगों तक बैंक की सारी जरूरत को पहुंचाया जाएगा. इस योजना से कियोस्क Banking सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. यह ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट को ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी देगी. हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना करने वाले सीनियर सिटीजन और विकलांगो तक पहुंचने में भी यह डिवाइस बड़ी सहायता करेगा.
अब से ग्राहकों को मिलेगी बैंक की सारी जानकारी
इस नई पहल के बाद पांच बैंकिंग सर्विस कैश विड्रोल, कैश डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वारी और मिनी स्टेटमेंट पेश कराई जाएगी. इतना ही नहीं बाद में बैंक द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का नामांकन कार्ड, सर्विस खाता खोलना जैसे सर्विस को भी Start करने का प्लान बनाया जाएगा. इस नई योजना का उद्देश्य वित्तीय समावेशन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्गों खास तौर पर बैंक रहित लोगों को बैंकिंग सुविधा को सुलभ बनाना है. इस नई सुविधा से ग्राहकों को डोर स्टेप Banking Service भी प्रदान की जाएगी.