Delhi Metro: जल्द निजी हाथों में जा सकती है दिल्ली मेट्रो की बागडोर, DMRC उठा सकता है ये बड़ा कदम
नई दिल्ली :- Delhi Metro का परिचालन निजी हाथ में सौंपने की तैयारी की जा रही है. डीएमसी में यह कदम उठाने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत शुरुआत में उन कर्मचारियों को तीन महीना प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि कर्मचारी मेट्रो चलाने में दक्ष हो सके. निजी एजेंसी को यह जिम्मेदारी 6 वर्ष के लिए सौंप जाएगी. डीएमआरसी ने यह फैसला परिचालन का खर्च कम करने के लिए लिया है. इससे पहले येलो लाइन की कमान निजी हाथों में सौंपी गई थी.
डीएमआरसी जल्द ही रेड लाइन के परिचालकों की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को सौंपेगी
Delhi Metro रेड लाइन की 34.5 किलोमीटर का गलियारा सबसे पुराना है. इस पर कुल 29 Station है. इस पर 6 और 8 कोच हैं और यहां 39 Metro Train का परिचालन होता है. फिलहाल DMRC खुद यह है जिम्मेदारी संभाल रहा है. लेकिन अब इसके लिए Private एजेंसी के टेंडर को पास किया गया है. निजी एजेंसी इस कॉरिडोर पर Delhi Metro के परिचालन के लिए अधिकतम 221 ट्रेन चालक सात ट्रेन चालक सुपरवाइजर और एक प्रबंधक को नियुक्त करेगी, साथ ही कर्मचारियों को 3 महीने का प्रशिक्षण भी देगी.