Karva Chauth Fast: करवा चौथ व्रत के दिन सुहागन महिलाएं इन बातों का रखिए खास ध्यान
ज्योतिष शास्त्र :- Karva Chauth Fast, हर साल महिलाएं अपने Husband की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस बार पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत 1 November 2023 को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाओं को Pooja के विशेष नियमों का पालन करना होता है. आज हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ में महिलाओं के व्रत रखने से क्या होता है और उन्हें किन किन नियमों का पालन करना होता है.
पति की लंबी आयु के लिए रखते हैं करवा चौथ का व्रत
हर एक महिला चाहती है कि उसके पति की आयु उससे ज्यादा हो. इसलिए वह अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. करवा चौथ का व्रत रखने से न केवल पति की आयु में वृद्धि होती है बल्कि वैवाहिक जीवन में भी सुख शांति बनी रहती है. अगर आप पहली बार व्रत रख रही हैं तो करवा चौथ व्रत के नियमों का पालन जरूर करें.
करवा चौथ व्रत रखने के लिए विवाहित महिलाओं को इन नियमों का करना होता है
- करवा चौथ का व्रत रखने के लिए विवाहित महिलाओं को सूर्योदय से पहले सरगी खानी चाहिए. सरगी में विशेष रूप से फल, ड्राई फ्रूट, दूध, मिठाई और श्रृंगार का समान होता है जो विवाहित महिला की सास उसे देती है.
- करवा चौथ के दिन महिला को सोलह सिंगार करके चंद्र देव की पूजा करनी चाहिए. इस दिन महिला को काले या सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. शादीशुदा महिला को लाल, पीला, गुलाबी और नारंगी रंग का कपड़ा पहनकर यह व्रत रखना चाहिए.
- करवा चौथ की पूजन के दौरान मुख्य ईशान कोण या पूर्व दिशा में होना चाहिए. चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्ध्य दें और पूजा करने के बाद ही व्रत को खोलें.
- करवा चौथ का व्रत रखने पर इससे जुड़ी कथा को सुनने या फिर सुनने से काफी लाभ होता है. मान्यता है की व्रत की कथा सुनने के बाद ही करवा चौथ का व्रत संपूर्ण फल देता है.
- करवा चौथ के दिन विवाहित बेटी के घर बायना भेजना चाहिए. यह बायना विवाहित लड़की को कहानी सुनाने के बाद अपनी सासू मां को देना चाहिए.
- करवा चौथ के व्रत वाले दिन प्याज लहसुन से तैयार भोजन नहीं करना चाहिए.
- करवा चौथ का व्रत समाप्त होने के बाद पूजा होने के बाद माता-पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए और अपने पति का आशीर्वाद लेकर व्रत खोलना चाहिए.