Beard Tips: क्या जरुरी होता है शेव करना, एक हफ्ते में इतनी बार बनानी चाहिए दाढ़ी
लाइफस्टाइल :- Beard Tips, बहुत से लड़के ऐसे होते हैं जिनको दाढ़ी रखना अच्छा लगता है. लेकिन क्या आपको पता है की दाढ़ी के अंदर काफी गंदगी छिपी होती है. अगर लड़के लंबे समय तक शेविंग नहीं करते हैं तो उनके Skin में गंदगी जमा होने लगती है. आईए जानते हैं कि व्यक्ति को कितने दिन में दाढ़ी बनानी चाहिए और Beard ने बनाने से व्यक्ति को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.
दाढ़ी रखने के क्या-क्या है नुकसान
वैसे तो आजकल Beard में रहना ट्रेंड में है. हर पुरुष के चेहरे पर लंबी-लंबी दाढ़ी देखने को मिलती है. कुछ लोग हैं जो अपनी Shaving क्लीन रखते हैं. ज्यादातर युवा लड़के अपनी दाढ़ी को Trimming करवाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि क्या दाढ़ी बनवाना जरूरी है. अगर दाढ़ी नहीं बनवाते हैं तो उनके स्किन पर क्या फर्क पड़ता है. क्या हर दिन शेव करना जरूरी है या फिर शेव किए बिना भी काम चल सकता है.
हफ्ते में कितनी बार करनी चाहिए शेविंग
अगर हम ऊपर पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं तो इसका जवाब हां है. यानी दाढ़ी बनवाना जरूरी है. दाढ़ी बनवाने से स्किन में जमा गंदगी दूर हो जाती है और स्किन में सांस लेने के लिए Pores खुल जाते हैं. इसके अलावा यह Skin Pores को खोलने का काम करती है, जिससे एक्ने और पिंपल जैसी समस्या से बचा जा सकता है. अगर आप अपने चेहरे की स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो दाढ़ी बनवाना जरूरी है. लेकिन दाढ़ी रोज बनाने की जरूरत नहीं है. रोज दाढ़ी बनाने से Skin Dry और हाइड्रेट हो सकती है और हर रोज रेजर इस्तेमाल करने से स्किन पर खुजली और जलन महसूस हो सकती है. इसलिए आपको कम से कम हफ्ते में तीन बार शेव करना चाहिए. हफ्ते में तीन बार शेव करने से आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि आपकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनेगी.