Home Loan: होम लोन लेते समय रखें 10 बातों का ध्यान, EMI पर भारी ब्याज से मिलेगी राहत
नई दिल्ली :- Home Loan, बहुत से लोग हैं जिन्हें लोन की जरूरत पड़ती है. कुछ लोग घर बनाने से पहले भी लोन लेते हैं. लेकिन हमें लोन लेने से पहले हमेशा 10 जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. लोन लेने के लिए अपने कागजात संभाल कर रखना चाहिए. इसमें इनकम स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, बैंक स्टेटमेंट, ताजा आईटी रिटर्न, एड्रेस प्रूफ, फोटो, पहचान पत्र, प्रॉपर्टी के कागजात आदि शामिल है. आईए जानते हैं होम लोन लेने पर हमें किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
लोन लेने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बातें
होम लोन लेना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इस लोन का पैसा समय पर चुकाना बड़ी बात है. लोन लेने पर हमें ज्यादा से ज्यादा ब्याज चुकाना होता है. बहुत से लोग मूलधन और ब्याज के चक्कर में इतना फस जाते हैं कि वह बैंकों के लिए डिफाल्टर घोषित हो जाते हैं और उन्हें बाद में जरूरत पड़ने पर भी उधार नहीं मिलता है. लोन लेते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ब्याज दर
जब भी हम कोई लोन लेते हैं तो उसके ऊपर हमें ब्याज देना जरूरी है. इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज के बारे में पूरी जानकारी लेना हमारा फर्ज बनता है. इसलिए लोन लेते वक्त ब्याज दर को हर एंगल से देख के ही लोन का पैसा लेना चाहिए.
लोन की अवधि का ध्यान
लोन लेते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं. हमें लोन जल्दी वापस करना है या फिर कुछ समय बाद करना है. अगर हम जल्दी लोन वापस करेंगे तो हमें ज्यादा ब्याज नहीं देना होगा. अगर हम लंबे समय के लिए लोन लेते हैं तो हमें कई सालों तक EMI देनी होगी. इसके लिए हमें ज्यादा ब्याज भुगतान करना होगा.
कैलकुलेटर का इस्तेमाल
लोन लेने से पहले हमें ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए और हर चीज को कैलकुलेट करना चाहिए. हम जिस बैंक से लोन ले रहे हैं उसका कैलकुलेटर हमें ऑनलाइन मिल जाएगा हमें कैलकुलेटर के हिसाब से EMI का हिसाब लगाना चाहिए और उसी के बाद लोन लेना चाहिए.
लोन लेने की प्रोसेसिंग
हमें लोन लेने की प्रोसेसिंग को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना चाहिए. लोन लेने से पहले Check करना होगा की Processing Fee कितनी है. इस फीस का हिसाब लगाने के बाद ही हमें लोन लेने की हां करनी चाहिए.
हिडन Cost की चेक करें
अलग-अलग लोन में अलग-अलग हिडन Cost लागू होती है जो पहले नहीं बताई जाती है इसलिए लोन लेने से पहले हमें इस पोस्ट का पता होना जरूरी है इसमें टेक्निकल वैल्यूएशन चार्ज प्रिंटिंग पी डॉक्यूमेंटेशन फीस आदि शामिल है
Credit score अच्छा रखें
क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने का मतलब है कि जो लोन हम लेते हैं उसका भुगतान हमें फुर्ती से करना चाहिए अगर क्रेडिट स्कोर 750 के ऊपर हो तो इससे अच्छा माना जाता है और ऐसा करने पर हमें भविष्य में लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है
वित्तीय स्थिति ठीक रखें
हमें लोन लेने से पहले अपने वित्तीय स्थिति को ठीक करना होगा तभी हम लोन ले सकते हैं कागजात संभाल के रखें लोन के दौरान काफी सारे कमजोरी की जरूरत पड़ती है जिसे हमें हमेशा संभाल के रखना होता है दिमाग से काम ले लोन लेते समय हमें हमेशा दिमाग से काम लेना चाहिए और सब चीज को जांच परख कर ही लोन लेना चाहिए