Haryana Roadways News: हिसार से दिल्ली के लिए हरियाणा रोडवेज की AC Bus सेवा शुरू, जानिए कितना होगा किराया और क्या होगा रूट
हिसार :- हरियाणा से दिल्ली जाने वाली यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हरियाणा रोडवेज ने हिसार से दिल्ली के लिए नई AC बस को शुरू किया है. दिल्ली डिपो की बस यात्रियों को ऐसी में सफर करने का मौका मिलेगा. इन यात्रियों को ऐसी बस में सफर करने के लिए ₹250 किराया देना होगा. अगर यह लोग सामान्य बस से दिल्ली जाते हैं तो इनको केवल ₹200 किराया देना होता है.
हिसार से दिल्ली के लिए चलाई नई AC Bus
गर्मियों में अगर हम AC Bus से सफर करते हैं तो हमारा सफर जल्दी पूरा हो जाता है. ऐसे में अगर हमें कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े तो भी हमें नुकसान नहीं होता है. हरियाणा रोडवेज ने इस साल काफी सारे जिले में नहीं ऐसी बसों को संचालित किया है. Hisar से दिल्ली के लिए भी नई बस सेवा शुरू की गई है. इस सेवा में यात्री को महज ₹85 अतिरिक्त देने होंगे. दिल्ली डिपो ने ऐसी बस को दिल्ली से सिरसा Road पर भी चलाया है. यह बस दिल्ली से हिसार होते हुए सिरसा जाएगी और वापसी के समय भी सिरसा से हिसार होते हुए दिल्ली जाएगी.
यात्रियों को देना होगा ₹85 अतिरिक्त किराया
आप सबको बता दे कि अभी तक दिल्ली के लिए रोडवेज की कोई बस सेवा नहीं थी. निजी ऑपरेटर की ऐसी बस सेवा उपलब्ध होने के कारण गर्मी व उमस में यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब सिरसा से हिसार और हिसार से दिल्ली के लिए बस को संचालित कर दिया गया है. यह बस आईएसबीटी से 10:40 पर रवाना होकर 3:15 हिसार पहुंचेगी. वहीं रात 9:30 बजे हिसाब दिल्ली के लिए यह बस रवाना होगी. हिसार से यह बस 3:15 बजे सिरसा के लिए रवाना होगी. हिसार में केवल एक ही नहीं बल्कि 10 नई एसी बस आ चुकी हैं, जिन्हें जल्द ही लंबे रूटों पर संचालित किया जाएगा. जल्द ही इसके लिए समय सारणी तैयार होगी.