Toll Tax News: कल से रोड पर चलना हो जाएगा महंगा, इतने रुपया ज्यादा देना होगा अब टोल टेक्स
नई दिल्ली :- अगर आप भी हाईवे से सफर करते हैं तो आपको भी Toll Tax भरना होता है. आपको टोल टैक्स प्रति किलोमीटर के हिसाब से देना होता है. एनएचएआई और एचएसआईआईडीसी की तरफ से संशोधित टोल दरों की जानकारी टोल प्लाजा पर टोल शुल्क वसूलने वाली कंपनियों को दे दी है. 31 मार्च की रात से काफी जगह पर टोल टैक्स की दर को बढ़ा दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि किस एक्सप्रेसवे पर आपको बढ़ा हुआ Toll Tax देना होगा.
31 मार्च रात 12:00 बजे से बढ़ेगा टोल टैक्स
हाईवे से सफर करने वालों के लिए एक नई जानकारी सामने आई है. 31 मार्च रात 12:00 बजे से नए Toll दरें लागू की जाएंगी. यह नई दरें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सहित Gurgaon के अन्य National Highway पर लागू होंगी. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे सोहना गुड़गांव रोड पर घामडौज Toll Palaza और केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में करीब 7 फ़ीसदी तक वृद्धि की जाएगी .
15 फरवरी को खुला था एक्सप्रेस वे
हाल ही में खबर आई है कि Mumbai Highway पर भी टोल दरों में 7 फ़ीसदी तक Increment किया जाएगा. 15 फरवरी को इस एक्सप्रेस वे का राजस्थान के दौसा तक के हिस्से का ट्रैफिक खोला गया था. गुडगांव के सोहना से राजस्थान के दौसा तक लोग सीधा एक्सप्रेस वे से सफर कर रहे हैं. सोहना में इस एक्सप्रेस-वे के entry-point से 12 किलोमीटर चलकर हिलालपुर आता है वहां पर ही एक्सप्रेस वे का टोल प्लाजा है. संशोधित टोल दरें आज रात 12:00 बजे से लागू हो जाएंगी.
7 फ़ीसदी तक होगा टोल टैक्स में इजाफा
कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर 83 किलोमीटर तक का सफर करना आज रात से महंगा हो जाएगा. हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) ने एक्सप्रेस वे के लिए नई टोल दरें जारी की है. इस एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूल किया जाता था. अब से यहां पर करीब 7 फ़ीसदी तक Toll में बढ़ोतरी की जाएगी. प्रतिदिन लगभग 7000 से भी ज्यादा वाहन इस एक्सप्रेस-वे पर टोल भरते हैं. इस एक्सप्रेस वे पर 12 टोल प्लाजा है. अगर आप इस वे पर कार से सफर करते हैं तो आपको 12 पैसे मिनी बस से सफर करने पर 20 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. इसी तरह अगर आप बस व ट्रक से जाते हैं तो आपको 42 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा.
कुंडली मानेसर पलवल के बीच कितना होगा टोल टैक्स
अगर हम इस एक्सप्रेस वे पर पहले कार जीप, Van एलएमववी से सफर करते थे तो हमें प्रति किलोमीटर ₹1.61 देने होते थे. परंतु अब से हमें प्रति किलोमीटर ₹1.73 टोल टैक्स के रूप में देने होंगे. मिनी बस, एलजीबी, एलसीडी को प्रति किलोमीटर के हिसाब से ₹2.60 की जगह ₹2.80 टैक्स देना होगा. ट्रक, बस 2xl में पहले हमें ₹5.45 प्रति किलोमीटर के हिसाब से टैक्स देना होता था परंतु अब हमें ₹5.87 प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा. 3axl कमर्शियल वाहन को अब ₹5.95 की जगह पर ₹6.40 देने होंगे. 4 से 6 एक्सेल वाहन को पहले ₹8.56 प्रति किलोमीटर के हिसाब से देना होता था परंतु अब ₹9.20 प्रति किलोमीटर देना होगा और सेवन एक्सेल से बड़े वाहनों को पहले ₹10.42 देने होते थे उसकी जगह आप ₹11.21 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा.
15 फरवरी से खोला गया था ट्रैफिक
अगर हम इस एक्सप्रेस वे से राजस्थान के दौसा तक जाने की बात करें तो 15 फरवरी से इस Express Way को राजस्थान के दौसा तक के हिस्से के ट्रैफिक को खोला गया था. इसके बाद गुड़गांव के सोहना से लेकर राजस्थान के दौसा तक लोग सीधे एक्सप्रेसवे से सफर कर सकते हैं. सोहना के इस एक्सप्रेस-वे के entry-point से 12 किलोमीटर दूर चलकर हिलालपुर में टोल प्लाजा आता है. इस टोल प्लाजा पर भी आज रात से नई Toll Tax नीति लागू हो जाएगी. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे भी 15 फरवरी को ही लोगों के लिए खोला गया था. फिलहाल यह अभी राजस्थान के दौसा तक ही शुरू हुआ है. इसीलिए यहां तक टोल रेट बढ़ गए हैं.