Bank News: जरूरी खबर! 1 अप्रैल से बदल रहे है Credit Card के नियम, जानिए नए नियम
नई दिल्ली :- सभी बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि यस बैंक ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नए नियम बनाने की घोषणा की है। यह नए नियम 1 अप्रैल से लागू किये जाएंगे। यस बैंक ने अपने घरेलू लांउज का लाभ उठाने के लिए नियमों में बदलाव किया है। बैंक का कहना है कि क्रेडिट कार्ड के तहत अगली तिमाही में लाउंज एक्सेस पाने के लिए मौजूदा तिमाही में व्यक्ति को कम से कम ₹10000 खर्च करने होंगे। इसमें भोजन ,वाईफाई सुविधा, स्नान और आराम के लिए हवाई अड्डे के लांउज तक शामिल होंगे। यह नए बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे।
1 अप्रैल से यस बैंक जारी करेगा नए नियम
क्रेडिट कार्ड धारकों को लांउज एक्सेस का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर 2023 से 20 मार्च 2024 के बीच ₹10000 का खर्च करना अनिवार्य है। यस बैंक द्वारा किए गए इस नए बदलाव से यस मार्की, यस सिलेक्ट, यस रिजर्व यस फर्स्ट, यस प्रिफर्ड बैंक एलिट सहित काफी सारे क्रेडिट कार्ड प्रभावित होंगे। केवल इतना ही नहीं इस बदलाव का असर BYOC और वैलनेस प्लस कार्ड पर भी दिखाई देगा। एचडीएफसी बैंक ग्रुप ऑफ़ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अब एचडीएफसी बैंक ग्रुप और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की हिस्सेदारी 9.5 फीसदी हो जाएगी। इसके बाद 6 फरवरी यानी मंगलवार से यस बैंक के शेयर में 13 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
आइसीआइसीआइ बैंक बिन करेगा कुछ बदलाव
केवल यस बैंक ही नहीं बल्कि आइसीआइसीआइ बैंक भी 1 अप्रैल 2024 से हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस का लाभ उठाने के लिए कुछ बदलाव करेगा। कुछ ग्राहकों को हवाई अड्डे को अनलॉक करने के लिए पिछली कैलेंडर तिमाही में कम से कम 35 हजार रुपए खर्च करने होंगे।