Mobile News: शाओमी 14 स्मार्टफोन 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगा, क्वालकॉम स्पैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50M…
टेक डेस्क :- भारत में स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। छोटे बच्चों से लेकर एडल्ट तक सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में काफी सारी चीनी कंपनियां भी अपना स्मार्टफोन बेच रही है। चाइनीस टेक कंपनी शाओमी इंडिया में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। आज हम आपको इस स्मार्टफोन की खासियत के बारे में बताने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन सा होगा यह नया स्मार्टफोन।
शाओमी कंपनी जल्द भारत में लॉन्च करेगी एक नया स्मार्टफोन
चाइनीस टेक कंपनी शाओमी इंडिया में 7 मार्च को अपना एक नया फोन लॉन्च करेगी, जिसका नाम शाओमी 14 होगा। यह स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। कंपनी में इस फोन की जानकारी अपनी ऑफिशियल पोस्ट पर जारी की है, जिसमें बताया है कि इस फोन को 7 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। चीन में यह फोन चार मेमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसकी कीमत ₹3999 युआन से लेकर 4999 युआन तक है। अगर भारतीय करेंसी की बात करें तो ₹46000 से लेकर 57 हजार रुपए तक यह फोन बिक रहा है। भारत में अभी इस फोन को कितने कीमत पर लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹40000 हो सकती है।
कैसी होगी फोन की डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.3 इंच की पंच होल ओलेड डिस्पले है, जो 2670 * 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन देती है। इस फोन को 8GB रैम प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 12gb रैम प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 62 जीबी रैम प्लस 512 इंटरनल स्टोरेज 16GB रैम प्लस 1tb इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा। अगर हम इस स्मार्टफोन की कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर ,50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल फोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन के अंदर 4610mAh की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 90 वोट का फास्ट चार्ज दिया गया है।