Mobile News: Google Pixel Fold 2 की पहली झलक देखकर ‘झूम’ उठे फैंस, दिखा अलग तरह का कैमरा डिजाइन
टेक डेस्क :- बहुत से लोग ऐसे हैं जो फोल्डेबल फोन रखना पसंद करते हैं। मार्केट में काफी सारी कंपनियों ने फोल्डेबल फोन को लांच किया है। Google ने भी अपने एक फोल्डेबल फोन के मॉडल को अपग्रेड किया है। जल्द ही यह फोन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का कैमरा और प्रोसेसर बाकी फोन से यूनिक होगा। आईए जानते हैं कौन सा है यह फोल्डेबल फोन।
जल्द भारत में लॉन्च होगा Google का नया फोल्डेबल फोन
आज हम जिस फोल्डेबल फोन की बात कर रहे हैं वह फोन गूगल पिक्सल फोल्ड टू है। पिछले साल भी गूगल ने एक फोल्डेबल फोन को लांच किया था, लेकिन एक बार फिर से गूगल एक नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है। पुराने फोल्डेबल फोन के मुकाबले इसका डिजाइन ज्यादा शानदार है। अभी तक यह फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। मई, जून 2024 में आयोजित होने वाले Google इवेंट में यह फोन लॉन्च किया जाएगा। लेकिन फोन लांच होने से पहले ही फोन की कुछ डिटेल्स लीक हो गई है। आप सबको बता दे कि इस फोन के अंदर अलग ही डिजाइन का कैमरा दिया गया है। इसमें आपको बैक में एक चौड़ा कैमरा माड्यूल देखने को मिलेगा, जिसमें एक साथ चार कमरे दिए गए हैं ।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Google के अपकमिंग फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले में पंच हॉल डिजाइन देखा जा सकता है।
क्या होगी इस फोन की खासियत
पहले के मुकाबले यह नया फोल्डेबल फोन कम मोटा होगा। इस फोन की डिस्प्ले 7.9 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन होगी। वही सेकेंडरी डिस्प्ले 6.4 इंच की होगी। इस फोन का साइज सैमसंग गैलेक्सी ज फोल्ड 5 जितना ही होगा। इस फोन के अंदर 256 जीबी UFS 4.0 स्टोरेज दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस नए फोल्डेबल फोन में Tensor g4 चिपसेट भी होगा। फोन के कैमरे फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।