Phone Find Trick: यदि गुम हो जाए फोन तो न ले टेंशन, तुरंत करे ये काम तो सेकंड में चल जाएगा पता
टेक डेस्क, Phone Find Trick :– आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप कहीं गए हैं और आपका फोन चोरी हो गया है या फिर कहीं गुम हो गया है । तो ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप अपने फोन पर कॉल करके उसे ट्रैक कर सकते हैं। बहुत बार हमारा फोन हमारे आसपास ही कहीं होता है लेकिन साइलेंट होने की वजह से हम अपने फोन को ढूंढने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे में आज जो हम तरीका बताने वाले हैं उससे आप अपना फोन कुछ ही मिनट में ढूंढ लेंगे।
गूगल की सहायता से ढूंढ सकते हैं अपना फोन
क्या आपको पता है कि गूगल अपने यूजर्स को एक ऐसा ऑप्शन देता है जिससे फोन को दूर बैठकर भी फोन को खोजा जा सकता है। इसके लिए आपको केवल अपने जीमेल के क्रैडेंशियल्स याद रखने होंगे। अगर आपका फोन गुम हो जाता है और आपका फोन वाइब्रेट पर है तो ऐसे में आप अपने फोन को ढूंढ सकते हैं। आईए जानते हैं आपको फोन खोजने के लिए क्या करना होगा।
क्या होगी फोन ढूंढने की प्रक्रिया
- सबसे पहले वेब ब्राउज़र ओपन करें ,फिर गूगल फाइंड माय डिवाइस वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आपके फोन से लिंक गूगल अकाउंट पर लॉगिन करें ।
- अब आपके सामने कुछ ऐसे डिवाइस शो होंगे जो आपके अकाउंट से लिंक है।
- अब आपको अपना डिवाइस सेलेक्ट करना है ।
- इसके बाद प्ले साउंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- यह करने के बाद आपका फोन जहां भी है वहां 5 मिनट तक रिंग करता रहेगा। साइलेंट मोड पर होने के बावजूद भी 5 मिनट तक आपका फोन रिंग पर रहेगा। ऐसे में आप अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकेंगे।
फोन का डाटा भी कर सकते हैं इरेज़
अगर आप यह सब करने के बाद भी अपना फोन नहीं ढूंढ़ पा रहे है तो आप इरेज़ डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। यह करने पर आपका फोन की सभी फाइल और डिटेल डिलीट हो जाएगी और आपके फोन का डाटा किसी के हाथ नहीं लगेगा।